Entertainment Big Updates: बॉलीवुड और टीवी जगत में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है. वहीं फैंस को भी अपने फेवरेट सेलेब्स की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के अपडेट को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. सोमवार, 18 दिसंबर को भी मनोरंजन जगत में काफी कुछ नया हुआ है. चलिए एक नजर डालते हैं आज की कुछ बड़ी खबरों पर 


उर्वशी रौतेला ने अपनी बॉडी कराई डिटॉक्सीफाई
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. उर्वशी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा किसी ना किसी विवाद को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस बॉडी डिटॉक्सीफाई ट्रीटमेंट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उर्वशी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रीटमेंट लेते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर ये जानकारी दी है. उर्वशी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "प्रेसोथेरेपी टाइम, बॉडी को डिटॉक्स करना, बॉडी के लसीका lymphatic system को स्टिम्यूलेट्स करना, टॉक्सिक रिमूवल, स्ट्रॉन्गर मोर.”


 






नेहा धूपिया करेंगी हॉलीवुड डेब्यू
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद, नेहा धूपिया भी फाइनली अपने पहले इंटनेशनल प्रोजेक्ट, ब्लू 52 के साथ ग्लोबल ऑडियंस को इंप्रेस करने की तैयारी कर रही हैं. पॉपुलर फिल्म मिस्र के मेकर अली एल अरबी द्वारा निर्देशित ब्लू 52 से नेहा हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.  


ब्लू 52 के बारे में बात करते हुए, नेहा धूपिया ने कहा, “ब्लू 52 की जर्नी शुरू करना मैजिकल था. इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में कईं कल्चर के मिश्रण ने मुझे एक ऐसे कैरेक्टर में गहराई से उतरने की अनुमति दी जो चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक रूप से गूंजने वाला है. मेरा मानना ​​है कि यह एक ट्रांसफॉर्मेटिव एक्सपीरियंस है.  दो मुझे लगता है कि काफी प्रभाव छोड़ेगा और मुझे खुशी है कि अली ने मुझे अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना.''


 






डंकी के लिए पूरा थिएटर बुक करा रहे हैं फैंस
शाहरुख खान की डंकी का क्रेज रिलीज से पहले ही फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन इस फिल्म ने प्री टिकट सेल में 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यहां तक कि एडवांस बुकिंग की मामले में किंग खान की ये अपकमिंग फिल्म प्रभास की सलार को कांटे की टक्कर ले रही हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर कईं ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनके मुताबिक कईं फैंस ने डंकी के लिए पूरे के पूरे थिएटर्स बुक कर लिए हैं. छत्तीसगढ़ से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां किंग खान के फैंस ने फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है. 


 



 


'लियो' फेम लोकेश कनगराज अब रजनीकांत को करेंगे डायरेक्ट
विजय के साथ लियो की सफलता के बाद, निर्देशक लोकेश कनगराज अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट थलाइवर 171 में बिजी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लोकेश अपनी अपकमिंग फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत को निर्देशित करने की तैयारी कर रहे हैं.फिलहाल  रजनीकांत डीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयन पर काम कर रहे हैं, जिसके एक महीने में खत्म होने की उम्मीद है.


इसके बाद, रजनीकांत ने लोकेश कनगराज के साथ थलाइवर 171 पर काम करेंगे. फाइट क्लब के प्रमोशन के दौरान लोकेश कनगराज ने अपनी अपकमिंग फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर बताया. उनकी प्लानिंग दो से तीन महीने के भीतर स्क्रिप्ट को फाइनल कर  अप्रैल में फिल्म शुरू करने की है.


एडवांस बुकिंग में डंकी ने सालार को पछाड़ा, जानिए किसने कितनी कमाई की


चारू असोपा को फाइनली मिल गया नया घर
चारु असोपा ने हाल ही में शेयर किया था कि वह एक नए घर की तलाश कर रही हैं क्योंकि वह अपने टीवी शो के सेट के पास ही शिफ्ट होना चाह रही थीं. वहीं फाइनली एक्ट्रेस को नया घर मिल गया है, जो उनके शो के सेट से काफी नजदीक है. चारु ने अपने व्लॉग में अपने नए घर और उसके साथ एक नई जर्नी की झलक शेयर की है.



 


ये भी पढ़ें:-Animal Box Office Collection Day 17:तीसरे संडे फिर ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास, 500 करोड़ के पार हुई Ranbir Kapoor की फिल्म, 'पठान', 'जवान' और 'दंगल' को चटाई धूल, जानें- 17वें दिन का कलेक्शन