Sam Bahadur Box Office Collection Worldwide: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) से क्लैश करना पड़ा था. 'एनिमल' के तूफान के आगे भी 'सैम बहादुर' डटी रही. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआती रही थी लेकिन इस वॉर ड्रामा ने देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपने बजट से कईं गुना ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अब  'सैम बहादुर' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. 

Continues below advertisement

'सैम बहादुर' वर्ल्डवाइड हुई 100 करोड़ीविक्की कौशल की 'सैम बहादुर' एक वॉर ड्रामा है. ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था लेकिन रणबीर की 'एनिमल' के चलते इसकी कमाई पर असर हुआ. बवाजूद इसके 'सैम बहादुर' ने भी अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'सैम बहादुर' ने 17 दिनों बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

'सैम बहादुर' के 100 करोड़ी होने पर विक्की कौशल ने जताया आभार'सैम बहादुर' के वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने पर विक्की कौशल भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 100 करोड़ी होने की जानकारी शेयर करते हुए पोस्ट की है. विक्की ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, " ‘सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर गर्व और जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और हम आभारी हैं!’

Continues below advertisement

 

‘सैम बहादुर’ ने देश में कितना कर लिया कलेक्शन‘सैम बहादुर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी परचम लहराया हुआ है. इस फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर कमाल कर दिया और तीसरे शनिवार  को 4.5 करोड़ का कलेक्शन और थर्ड रविवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ  ‘सैम बहादुर’  की देशभर में 17 दिनों में कुल कमाई 76.6 करोड़ रुपये हो गई है. ये फिल्म अब 80 करोड़ से इंचभर दूर है. 

‘सैम बहादुर’ स्टार कास्ट‘सैम बहादुर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम किरदार निभाया है. ‘सैम बहादुर’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. 

ये भी पढ़ें-Dunki Vs Salaar Advance Booking Day 1: 'डंकी' और 'सालार' में कांटे की टक्कर, एडवांस बुकिंग में किसने किया ज्यादा कलेक्शन, जानिए- आंकडे