Animal Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर की  ‘एनिमल’ की दहाड़ से सिनेमाघर गूंज रहे हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि दूसरे हफ्ते में ‘एनिमल’ की कमाई में गिरावट आई थी लेकिन तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी आई. तीसरे शनिवार के बाद तीसरे रविवार भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया और धुंआधार कलेक्शन किया. चलिए जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी थर्ड संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


एनिमल’ ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
100 करोड़ के बजट में बनी ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली थी. फिल्म का परमच तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में लहरा रहा है और ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है ‘एनिमल’ ने पहले हफ्ते में 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 139.26 करोड़ रुपये रही.


वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. जहां ‘एनिमल’ ने तीसरे शुक्रवार 8.3 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं तीसरे शनिवार को ‘एनिमल’ की कमाई में 54.22 फीसदी का उछाल आया और इसने 12.8 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे संडे फिल्म ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है और ये 500 करोड़ के पार हो गई है.



  • सैनकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी थर्ड संडे 15 करोड़ का रिकॉर्ड़ तोड़ कलेक्शन किया है.

  •  ‘एनिमल’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 512.94 करोड़ रुपये हो गई है.


एनिमल’ की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी है?
‘एनिमल’ ने देश ही नहीं दुनियाभर में हाहाकार मचाया हुआ है. घरेलू बाजार में 17 दिनों में फिल्म 500 करोड़ के पार हो चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन कर लिया है. 16 दिनों में ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 817.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं फिल्म के 17वें दिन 830 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है.


‘एनिमल’ ने 17वें दिन तोड़ा ‘पठान’-‘जवान’,‘दंगल’ का रिकॉर्ड
‘एनिमल’ का क्रेज तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है. 17वें दिन तो इस फिल्म ने तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म ने तीसरे रविवार यानी 17वें दिन 515 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ इस  फिल्म ने पठान, जवान से लेकर दंगल सहित तमाम फिल्मों को धो दिया है. 17वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की बात करें तो



  •  बाहुबली 2 ने 17वें दिन 17.75 करोड़ की कमाई की थी

  • गदर 2 ने 17वें दिन 16.1 करोड़ का कलेक्शन किया था

  • ‘एनिमल’ ने रिलीज के 17वें दिन 15 करोड़ का कलेक्शन किया  

  • दंगल ने 17वें दिन 13.68 करोड़ का कारोबार किया था

  • जवान ने 17वें दिन 11.5 करोड़ की कमाई की थी

  • पठान की 17वें दिन की कमाई 5.75 करोड़ रही थी.


‘एनिमल’ की स्टार कास्ट
‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 


यह भी पढ़ें: Dunki: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने जीता दिल! सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में मिला स्टैंडिंग ओवेशन