साल 2020 कई चुनौतियों से भर गया है. पहला कोरोना वायरस महामारी, अम्फुन तूफान, टिड्डियों का अटैक और अब भूकंप. शुक्रवार शाम को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में 4.6 रिएक्टर स्कैल पर भूकंप आया. इसका केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा. बॉलीवुड सेलेब्स सोनम कपूर, हिमांश कोहली, अनुभव सिन्हा, मीरा चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और कई लोगों ने दिल्ली में आए भूकंप के झटकों को महसूस किया.


एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा, 'दिल्ली में अभी-अभी भूकंप आया.'





वहीं फिल्म थप्पड़ और आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा, 'बिल्कुल हम कैसे फासीवाद पूछते हैं ??? क्या हर कोई भूकंप पूछ रहा है ???? बेशक भूकंप ... सुरक्षित रहें ... दिल्ली आपको हिम्मत दे रहा हूं.'





हमसे है लाइफ फेम एक्टर हिमांश कोहली ने भी दिल्ली भूकंप पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'क्या किसी और ने भी दिल्ली/एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए.' हिमांश कुछ दिन पहले ही फ्लाइट के जरिए मुंबई से दिल्ली आए हैं.





टीवी एक्ट्रेस अर्चना विजय ने लिखा, 'कुछ मिनट पहले किन-किन लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए? कह दो कि यह आपकी कल्पना है.'





इसके अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी दिल्ली भूकंप पर अपनी चिंता जताई है. क्योंकि इस एक महीने में अब तक तीन बार भूकंप आ चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली में भूकंप.. यह एक महीने में तीसरी बार है.'





कॉमेडियन कृष्णा का बर्थडे आज, एक्ट्रेस भारती सिंह ने मजेदार अंदाज में किया विश