एक्ट्रेस जायरा वसीम पिछले एक साल से लगातार विवादों में चल रही हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया भी हुईं. एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर पर आ गई और उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. दरअसल, उन्होंने गुरुवार को भारत में टिड्डियों के हमले को इंसान के कर्मों का फल बताया था. उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.


जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर इस्लाम की धार्मिक किताब कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए लिखा था कि टिड्डियों का हमला और अन्य आपदाएं जो भी मौजूदा दौर में देखने को मिल रही हैं, वह सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है. उन्होंने टिड्डियों की हमले को अल्लाह का कहर बताया. जायरा इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. मजबूरी में पहले उन्हें ये ट्विट डिलीट करना पड़ा और बाद में उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही बंद कर दिया.


ये था जायरा वसीम का आखिरी ट्वीट-



हाल ही में उनकी सोशल मीडिया पर भारतीय कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट से ट्विटर पर अप्रत्यक्ष रूप से वॉर छिड़ गया था. इस पर भी उन्हें ट्रोल होना पड़ा था. दरअसल, तबलीगी जमात को लेकर बबीता फोगाट ने एक ट्वीट किया था, जिसकी आलोचना हो रही थी. इस अलोचना को देखते हुए बबीता फोगाट ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वह जायराव वसीम नहीं है, जो किसी के कहने पर चुप बैठ जाएंगी.


फिल्म छोड़ने पर भी हुईं ट्रोल


बबीता फोगाट की बात का अप्रत्यक्ष तौर पर जवाब देते हुए जायरा वसीम ने कहा था कि अपने अहंकार से अपने अज्ञान को मजबूत न होने दें. जब आप सच की तलाश करते हैं, तो विनम्रता के साथ करें. गौरतलब है कि जायरा वसीम ने पिछले साल फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि एक्टिंग और फिल्में उनके धर्म के आड़े आ रहे हैं. इसे लेकर काफी लंबे वक्त तक चर्चा चली थी. वह आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आईं थी. ये फिल्म उनके संन्यास लेने के बाद रिलीज हुई.


अली अब्बास जफर की सुपरहिरो फिल्म में लीड रोल करेंगी कैटरीना कैफ, फिल्ममेकर ने इंटरव्यू में किया कंफर्म