Dunki Promotion Day 1: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंताजर कर रहे हैं. किंग खान भी अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे हैं. एक्टर ने दुबई के ग्लोबल विलेज में डंकी डे1 की शुरुआत की है. जहां किंग खान के फैंस ने उनका ग्रैंड वेलकम किया है. 


डंकी के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे शाहरुख खान
सोशल मीडिया पर किंग खान के इस ग्रैंड वेलकम की कई सारे वीडियोज भी सामने आई हैं. शाहरुख ने VOX सिनेमाज दुबई का दौरा किया और जहां उनकी एंट्री पर ऑडियंस क्रेजी हो गई. VOX सिनेमा इवेंट के लिए देरा सिटी सेंटर पहुंचे शाहरुख खान का दुबई ने ग्रैंड स्वागत किया. इस दौरान लोगों की हूटिंग और चियरिंग से पूरा ऑडिटोरियम भर गया. इस दौरान शाहरुख खान ने हमेशा की तरह अपना जलवा बिखेरा.



बता दें कि,दुबई ने ग्लोबल विलेज में जाइंट व्हील पर सबसे बड़े फिल्म स्टार शाहरुख खान के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए. ग्लोबल विलेज में शाहरुख के लिए मंच पूरी तरह तैयार था जिससे दर्शकों को डंकी के जोश के चलते किंग खान ने अपनी फिल्म के गाने 'लुट पुट' में जमकर डांस किया और अपने फैंस पर खूब प्यार लुटाया. 



इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की 'डंकी'
डंकी में शानदार कास्ट बात करें तो, फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुपरटैलेंटेड बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे. जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: अजय देवगन ने की टिपिकल पति जैसी हरकत, गुस्से से लाल हो जाएंगी काजोल, देखें वीडियो