Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर का कॉफी विद करण 8 इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहा है. शो के अब तक एपिसोड में एक से बढ़कर एक स्टार्स ने शिरकत की है. वहीं. अब करण के शो के अगले मेहमानों के नाम भी सामने आ गए हैं. शो के सामने आए लेटेस्ट प्रोमो से पता चला है कि कॉफी विद करण 8 के नेक्सट गेस्ट अजय देवगन और रोहित शेट्टी है.


'कॉफी विद करण 8 'में आए अजय देवगन- रोहित शेट्टी
सामने आए प्रोमो में अजय देवगन और रोहित शेट्टी करण जौहर के साथ काफी मस्ती करते नजर आए हैं. प्रोमो की शुरूआत में कऱण ने रोहित और अजय का बड़े शानदार तरीके से स्वागत किया है. इसके बाद दोनों करण के आइकॉनिक काउच पर विराजमान हो गए हैं.


करण के सवालों के अजय ने दिए ये मजेदार जवाब
वे अजय से पूछते हैं कि- आप पार्टी में क्यों नहीं जाते. इस पर अजय कहते हैं कि- क्योंकि मुझे कोई बुलाता नहीं है. इसके बाद करण पूछते हैं- आपको एयरपोर्ट पर पैपराजी क्लिक नहीं करते. इसके जवाब में अजय कहते हैं - क्योंकि मैं उन्हें बुलाता नहीं हूं.

इसके बाद करण एक्टर से पूछते हैं कि- काजोल अगर आपसे नहीं बात कर रही हैं तो उसकी वजह क्या है. मुस्कुराते हुए अजय कहते हैं कि- 'मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब वो मुझसे बात न करें' इसके बाद करण पूछते हैं- इंडस्ट्री में कोई आपका दुश्मन है. अजय कहते हैं- हां, वंस अपॉन ए टाइम, यू (एक दौर में आप थे).



प्रोमो वीडियो में करण रोहित से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि- क्या अजय सक्सेस पर ओवर रिएक्ट करते हैं. इस पर रोहित कह रहे हैं कि- फिल्में चाहे हिट हो या फ्लॉप अजय अपने वेन में चिल ही कर रहे होते हैं. इसके बाद करण अपने रेपिड फायर राउंड में अजय से कुछ मजेदार सवाल करते हैं. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: आयशा खान ने किया पर्दाफाश तो फूट-फूटकर रोए मुनव्वर फारुकी, यूजर्स बोले- 'कर्मा तो मिलता ही है....'