Deepika Padukone Dress Prize: फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बहुत जल्द अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan) के साथ वापस लौट रहे हैं. शो के पहले गेस्ट बी-टाउन का पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होने वाले हैं. ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. अब इसका पहला प्रोमो भी सामने आ चुका है. जिसमें दीपिका और रणवीर रॉयल लुक में नजर आए. शो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुची थीं. जिसकी कीमत जानकर आपको जोरदार झटका लगने वाला है.


इतनी है दीपिका पादुकोण की ड्रेस की कीमत


करण जौहर के शो में दीपिका पादुकोण ब्लैक कटआउट ड्रेस में कहर ढहाती हुई नजर आएंगी. एक्ट्रेस की ये आउटफिट डीपनेक बॉडीकोन ड्रेस हैं. जो एक्ट्रेस पर काफी ज्यादा सूट हो रही हैं. दीपिका की ये ड्रेस विक्टोरिया बेकहम के ब्रांड की है. Farfetch की वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत 999 डॉलर यानि 83 हजार रुपए की है. यानि एक्ट्रेस की ड्रेस की कीमत में आप आईफोन ले सकते हैं.



ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम दिखे रणवीर सिंह


दीपिका पादुकोण ने अपना ये लुक ब्रॉन्ज मेकअप, खुले कर्ली बाल, स्मोकी आई और गले में एक नेकलेस पहनकर पूरा किया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं रणवीर सिंह भी इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. वीडियो में दोनों हाथ पकड़कर करण के शो में एंट्री कर रहे हैं.


शादी से तीन साल पहले ही कपल ने कर ली थी सगाई


बता दें कि इस शो में दीपिका और रणवीर ने अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए है. कपल ने बताया कि, दोनों ने साल 2012 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. इसके अलावा ये भी बताया कि उन्होंने शादी से 3 साल पहले ही सीक्रेटली सगाई कर ली थी. बता दें कि दोनों की शादी इटली में हुई थी. जिसका खूबसूरत वीडियो भी शो में दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें-


Vidya Balan Kissa: कभी सिसक- सिसक कर रोते हुए पूरी रात गुजारती थीं विद्या बालन, सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला था बड़ा राज