Vidya Balan Kissa: कभी सिसक- सिसक कर रोते हुए पूरी रात गुजारती थीं विद्या बालन, सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला था बड़ा राज
अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया औऱ साबित किया कि टेलैंट हो तो सफलता आपके कदम जरूर चुमेगी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस इस सफलता से पहले कई राते अंधेरे में बिताई हैं. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन के दौरान किया था.
विद्या बालन ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद किया और बताया कि उन्हें फिल्मों में काम पाने के लिए बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ी थी. मैंने सफलता से पहले लगातार तीन साल तक सिर्फ रिजेक्शन ही झेला था.
विद्या ने कहा कि, उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था. जब काम ना मिलने की वजह से वो पूरी रात सिसक-सिसक कर रोती रहती थीं. लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और हर सुबह का स्माइल के साथ सामना किया.
बता दें कि विद्या ने अपना करियर साल 1995 में आए टीवी शो ‘हम पांच’ से शुरू किया था. इस शो से उन्हें छोटे पर्दे पर खूब शोहरत मिली थी. लेकिन बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस को साल 2005 में आई फिल्म 'परिणीता’ से मिली थी.
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फिर करियर के टॉप पर एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली.
बता दें कि विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म ‘जलसा’ में देखा गया था. बहुत जल्द एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने वाली हैं.