Box Office Collection: हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ रिलीज हुई हैं. इन दो बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद सिनेमाघरों में पहले से मौजूद करीना कपूर की ‘क्रू’ सहित पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ और विजय देवरकोंडा की ‘द फैमिली स्टार’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. चलिए जानते हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन कर लिया है,


‘क्रू’ ने रिलीज के 17वें दिन कितना किया बिजनेस?
‘क्रू’ सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की तिकड़ी धमाल मचा रही है. फिल्म में तीनों एक दिवालिया होने के कागार पर पहुंच चुकी एयरलाइन की एयरहोस्टेस हैं. तीनों ही अपनी-अपनी लाइफ की समस्याओं में उलझी भी हुई हैं. फिल्म की कहानी तो फ्रेश है ही वहीं कॉमेडी भी भरपूर है. ऐसे में ‘क्रू’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी जमकर कारोबार कर रही है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 47 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में ‘क्रू’ की कमाई 21.15 करोड़ रही. वहीं अब ये फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और अब भी ये करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. जहां ‘क्रू’ ने तीसरे शुक्रवार 1.65 करोड़ की कमाई की तो तीसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 1.85 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘क्रू’ का 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब 69.02 करोड़ रुपये हो गया है.


'आदुजीवितम: द गोट लाइफ' ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आदुजीवितम: द गोट लाइफ' की इमोशनल कहानी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है और 18 दिनों बाद भी फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है.


'आदुजीवितम: द गोट लाइफ' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 47 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कलेक्शन 21.15 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और इसने तीसरे शुक्रवार को 1.65 करोड़ तो तीसरे शनिवार 1.85 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आदुजीवितम: द गोट लाइफ' ने रिलीज के तीसरे संडे यानी 18वें दिन 2.25 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ 'आदुजीवितम: द गोट लाइफ' का 18 दिनों का कुल कलेक्शन 73.90 करोड़ रुपये हो गया है.


‘द फैमिली स्टार’ ने रिलीज के 10वें दिन कितना किया कारोबार
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म द फैमिली स्टार ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं किया है. फिल्म को रिलीज हुए 10दिन हो चुके हैं और ये 20 करोड़ का आंकडा भी पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘द फैमिली स्टार’ ने 5.75 करोड़ से ओपनिंग की थी.


पहले हफ्ते में फिल्म ने 18.25 करोड़ कमाए. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और जहां दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 33 लाख का बिजनेस किया तो दूसरे शनिवार फिल्म ने 48 लाख कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द फैमिली स्टार’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 46 लाख की कमाई की.

  • इसी के साथ ‘द फैमिली स्टार’ का 10 दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.52 करोड़ रुपये हो गया है.


ये भी पढ़ें: -Priyamani Recalls Marriage Trolling: मुस्तफा राज से शादी के वक्त प्रियामणि हुईं थी ट्रोलिंग का शिकार, मैदान एक्ट्रेस ने साझा किया दर्द