Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ईद के मौके पर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अजय देवगन की मैदान से भी क्लैश करना पड़ा बावजूद इसके अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की. हालांकि इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट भी आई लेकिन इस फिल्म को वीकेंड का सहारा मिला और इसकी कमाई में तेजी आई. चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के धांसू एक्शन ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. इस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस पहुंच रही है. हालांकि ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कारोबार नही कर पा रही है. 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म चार दिनों में 50 करोड़़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. 


‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 15. 65 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रिलीज के दूसरे दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई में 51.44 फीसदी की गिरावट आई और इसने 7.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि तीसरे दिन, शनिवार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कलेक्शन में 11.84 प्रतिशत की तेजी देखी गई और इसने 8.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 9.00 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चार दिनों में 40.75 करोड़ की कमाई कर ली है.


बड़े मियां छोटे मियां’ ने करीना की क्रू का तोड़ा रिकॉर्ड
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने घरेलू बाजार में चार दिनों में 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी क साथ इस फिल्म ने करीना कपूर की क्रू की चार दिनों की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि क्रू ने रिलीज के चार दिनों में 33.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.


‘बड़े मियां छोटे मियां’ वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ दुनियाभर में धमाल मचा रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म शानदार कलेक्शन भी कर रही है. प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में दुनियाभर में 76.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. रविवार को चौथे दिन फिल्म 80 करोड़ के पार हो जाएगी. अब ये फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है.


 






बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार कास्ट
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी  ‘बड़े मियां छोटे मियां’  में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का रोल प्ले किया है. बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया है. इसे मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसी लोकेशन पर शूट किया गया है.


ये भी पढ़ें: -Priyamani Recalls Marriage Trolling: मुस्तफा राज से शादी के वक्त प्रियामणि हुईं थी ट्रोलिंग का शिकार, मैदान एक्ट्रेस ने साझा किया दर्द