Priyamani Recalls Marriage Trolling: साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों अपनी फिल्म 'मैदान' को लेकर ट्रेंड में बनी हुई हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने के बाद से ही एक्ट्रेस को लेकर हर तरह के अपडेट्स सामने आ चुके हैं. जैसे कि 'फिल्म कितनी हिट हैं',  एक्ट्रेस एक फिल्म का कितनी फीस लेती हैं'. इतना ही नहीं विद्या बालन की रिश्तेदार होने वाली खबरें भी दोबारा से सोशल मीडिया पर चलने लगी. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू मे बताया कि उनकी शादी के वक्त उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. 


शादी के समय ट्रोलिंग से थीं परेशान
गलाटा इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के दिनों को याद करते हुए अपने टफ टाइम के बारे में शेयर किया. उन्होंने कहा - 'मुस्तफा राज से मेरी शादी के बाद मुझे लोगों ने बहुत क्रिटिसाइज किया था'.


एक्ट्रेस ने कहा - 'अगर सच कहूं तो मेरी शादी पर लोगों का निगेटिव रिएक्शन देखकर मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था. इस दौरान मेरे पति ढाल बन कर खड़े रहे और उन्होंने मुझसे कहा- देखो चाहे जो हो जाए मै तुम्हारे साथ हमेशा खड़ा रहुंगा. एक्ट्रेस ने आगे कहा- जिस वक्त हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे. तब से ही मुझे लेकर कई सारे रूमर्स सामने आ रहे थे.


लेकिन मैंने उस वक्त भी अपने पार्टनर से बस इतना कहा था कि तुम मुझपर भरोसा रखना. अब चाहे तूफान आए चाहे भूचाल हम हमेशा साथ रहेंगे. इसी कसम के साथ हम तब भी खड़े थे और आज भी एक साथ हर चीज फेस कर रहे हैं'. 






इन फिल्मों में किया है काम
बात करें मैदन फिल्म की तो इस फिल्म में एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ लीड रोल में नजर आई हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया गया है.  बता दें मैदान फिल्म के अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की हिट फिल्म 'आर्टिकल 370' में भी लीड रोल में नजर आई हैं. शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म जवान में भी एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ की गयी थी.  


ये भी पढ़ें: Uorfi Javed Orry Collab: अलग ही तरह के स्टाइलिश कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद क्या अब पहना करेंगी ओरी की डिजाइन की टी-शर्ट?