Crew Box Office Collection Day 11: तबू, करीना कपूर और कृति सेनन की तिकड़ी की फिल्म ‘क्रू’ ने दर्शकों को फुल एंटरटेमेंट की डोज दी है. फिल्म की फ्रेश कहानी और तीन हसीनाओं के जलवा देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ी है इसी के साथ इस फिल्म ने खूब नोट भी छापे हैं. ‘फाइटर’ और ‘शैतान’ के बाद अब  ‘क्रू’ साल की तीसरी हिट फिल्म बन चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘क्रू’ ने रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘क्रू’ ने रिलीज के 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिला और इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले हफ्ते में दमदार कलेक्शन के बाद दूसरे वीकेंड पर भी ‘क्रू’ ने बंपर कारोबार किया है. ये फिल्म रिलीज के 11 दिनों में अपनी लागत से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘क्रू’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 10.5 करोड़, चौथे दिन 4.2 करोड़, पांचवें दिन 3.75 करोड़, छठे दिन 3.3 करोड़ और सातवें दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया. इसी के साथ ‘क्रू’ ने पहले हफ्ते में ही 43.74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. वहीं अब रिलीज के दूसरे हफ्ते में 8वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़, नौंवें दिन 5.25 करोड़ और 10वें दिन 5.5 करोड़ का कारोबार किया. अब ‘क्रू’ की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के 11वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘क्रू’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 60.00 करोड़ रुपये हो गया है.


‘क्रू’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘क्रू’ का डंका बज रहा है. ये मूवी वर्ल्डवाइड ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन कर रही है और हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक एकता कपूर ने ‘क्रू’ के 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक ‘क्रू’ ने 10 दिनों में दुनियाभर में 112.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 11वें दिन फिल्म 115 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.


 






‘क्रू’ स्टार कास्ट
‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है और ये फिल्म अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. फिल्म में करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन ने लीड रोल प्ले किया है. वुमन सेंट्रिक इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म तीन एयरहोस्टेस के इर्द -गिर्द घूमती है जो अपनी-अपनी लाइफ की समस्याओं से जूझ रही हैं. वे एक ऐसी एयरलाइन में काम करती हैं जो दिवालिया होने के कागार पर है उसका मालिक भी विदेश भाग चुका है.  


यह भी पढ़ें: Allu Arjun Home Inside Photos: कैसा है 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन का घर? ड्राइंग रूम से स्विमिंग पूल तक सब है शानदार, देखें इनसाइड तस्वीरें और वीडियो