Srikanth Box Office Collection Day 13: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ के ट्रेलर ने इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म की धीमी शुरुआत हुई. इसके बाद फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी लेकिन वीकडेज में फिल्म की कमाई धड़ाम हो गई. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का यही हाल हो रहा है और कारोबार के मामले में ‘श्रीकांत’ अब हर दिन सिमटती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं राजकुमार राव की फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


श्रीकांत’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘श्रीकांत’ सिनेमाघरों में 10 मई को रिलीज हुई थी. तुषार हीरानंदानी की डायरेक्शनल ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोल्ला की लाइफ पर बेस्ड है. इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक और तमाम सितारों ने खूब तारीफ की है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और ये अपनी लागत वसूल नहीं पाई है.


‘श्रीकांत’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म की एक हफ्ते की कमाई 17.85 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इसने सेकंड फ्राइडे जहां 1.5 करोड़ कमाए तो दूसरे शनिवार ‘श्रीकांत’ की कलेक्शन 2.75 करोड़ और दूसरे रविवार 4 करोड़ रहा. वहीं दूसरे सोमवार फिल्म ने 1.5 करोड़ और दूसरे मंगलवार 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 12 दिनों में 30.10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


‘श्रीकांत’ लागत वसूलने से कितनी है दूर?
‘श्रीकांत’ ने धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए फाइनली रिलीज के 13 दिनों में 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म अपनी लागत वसूलने की ओर बढ़ रही है. बता दें कि ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. ‘श्रीकांत’ को अब बस 10 करोड़ का कलेक्शन और करना है इसके बाद ये फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘श्रीकांत’ अपनी लागत निकाल पाती है या नहीं.


बता दें कि ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर ने अहम किरदार निभाया है.


ये भी पढ़ें:शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन के चलते अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुए एडमिट