Manoj Tiwari On The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. हालांकि इस फिल्म को रिलीज से पहले और अब भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा है. जहां कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो कई सेलेब्स अब द केरल स्टोरी के सपोर्ट में भी आगे आए हैं. वहीं अब बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने भी ‘द केरल स्टोरी’ पर अपनी राय जाहिर की है.


मनोज तिवारी ने द केरल स्टोरी विवाद पर क्या कहा?
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर हो रहे विवाद पर मनोज तिवारी ने एबीपी से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैंने अभी द केरल स्टोरी नहीं देखी है इसलिए कुछ कहना नहीं चाहता हूं लेकिन इतना कह सकता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भेदभाव के साथ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की है और मुझे लगता है कि उसका सम्मान करना चाहिए.”


बिना किसी आधार के फिल्म बनाने वालों के लिए सजा का प्रावधान है
मनोज तिवारी ने आगे कहा, बाकी जो फिल्म बनाने वाले लोग होते हैं अगर वे बिना किसी आधार के बात कहेंगे तो उनको सजा मिलने का भी प्रावधान हैं. केरल की कहानियां जो हैं अगर वो गलत होंगी तो कोई भी कोर्ट जा सकता है.


इस वजह से हो रहा है ‘द केरला स्टोरी पर विवाद
बता दें कि  ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद गहराया हुआ है. इस फिल्म को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने एक्टिंग की है. विवादों से घिरी से  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:-हॉलीवुड की इस मूवी के लिए शाहरुख खान को भी किया गया था अप्रोच, बादशाह ने नहीं लिया था इंट्रेस्ट