Zeenat Aman Hare Rama Hare Krishna: 70 के दशक में अभिनेत्री ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्मों में भारी डिमांड हुआ करती थी. एक्ट्रेस ने एक बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी बनीं. आज भले ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनकी फिल्मों को आज भी उनके चाहने वाले पसंद करते हैं. कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्म इंडस्ट्री में जीनत अमान को स्टैबलिश करने वाले देव आनंद (Dev Anand) थे.


हरे रामा हरे कृष्णा के जीनत नहीं थी पहली पसंद


जीनत अमान ने 1970 में हंगामा, हलचल जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन  ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. इस फिल्म ने उनके करियर को उड़ान दी. कहा जाता है कि जीनत अमान देव आनंद की इस फिल्म के लिए खोज थीं. फिल्म में मुमताज ने जहां देव आनंद के अपोजिट काम किया था तो वहीं जीनत अमान ने अभिनेता की बहन के किरदार में हर किसी का दिल जीता.  


इस फिल्म से चमकी जीनत अमान की किस्मत


देव आनंद और जीनत अमान ने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की सफलता के बाद सुपरहिट ‘हीरा पन्ना’ जैसी फिल्म में काम किया. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म में अभिनय के साथ देव आनंद ने निर्देशन की भी कमान संभाली. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. 


वहीं आपको बता दें, जीनत अमान ने बेशक इस फिल्म में देव आनंद की बहन की भूमिका निभाई थी लेकिन वो अभिनेता की पहली पसंद नहीं थीं. देव आनंद ने इस फिल्म में अपनी बहन का ऑफर पहले एक्ट्रेस जहीदा हुसैन को दिया था. वो जहीदा के साथ इस फिल्म में काम करना चाहते थे.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहीदा ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. वो पर्दे पर देव आनंद (Dev Anand) के साथ लीड रोल प्ले करना चाहती थीं. बहन के किरदार के लिए वो तैयार नहीं हुईं और उन्होंने इस फिल्म के लिए देव आनंद को ना बोल दिया था. जहीदा के फिल्म ठुकराते ही ये किरदार जीनत अमान को मिल गया और उनकी किस्मत इस फिल्म ने चमका दी. 


ये भी पढ़ें:


Amitabh Bachchan की इस हरकत से टूट गया था Mehmood का भरोसा, कभी गॉडफादर बन आगे बढ़ाया था बिग बी का करियर