Ab Dilli Dur Nahin New Song Out: रियल लाइफ आईएएस ऑफिसर गोविंद जायसवाल की जिंदगी से इंस्पायर अपकमिंग फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' को कमल चंद्र ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड एक दिलचस्प एक सोशल ड्रामा बताई जा रही है. फिल्म में इमरान ज़ाहिद और श्रुति सोढ़ी ने लीड रोल प्ले किया है. हाल ही में 'अब दिल्ली दूर नहीं' का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे काफी पसंद किया गया है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का एक दिल को छू लेने वाला एक नया रोमांटिक ट्रैक जारी कर दिया है.


'अब दिल्ली दूर नहीं' का रोमांटिक ट्रैक हुआ जारी
'अब दिल्ली दूर नहीं' है से रिलीज हुए नये रोमांटिक सॉन्ग का नाम ‘महसूस हुआ’ है. इस गाने को फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. इसे एक्टर इमरान जाहिद और एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी पर फिल्माया गया है और दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. इसी के साथ गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर रिलीज हुए इसे दो घंटे ही हुए हैं और इसे दो हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.



जुबिन गाना गाने के लिए कैसे तैयार हुए थे? 
‘रातां लंबियां’, ‘द हम्मा सॉन्ग’, ‘तुम ही आना’ और ‘माणिके’ जैसे पॉपुलर सॉन्ग को अपनी आवाज देने के लिए जाने जाने वाले जुबिन के इस गाने की कहानी शेयर करते हुए इमरान ने कहा था, “हमें लगा कि जुबिन की आवाज हमारे लिए सबसे परफेक्ट है. हालांकि, वह ट्रैवल कर रहे थे और इस समय बिजी थे. ट्रैक और कहानी सुनने के बाद, वह इस गाने के लिए बोर्ड पर आने के लिए तैयार हो गये. म्यूजिक डायरेक्टर अजय सिन्हा के मुताबिक विचार एक प्यारी धुन बनाने का था जो हर किसी से जुड़ सके.


दिल्ली दूर नहीं' है कब रिलीज होगी
‘दिल्ली दूर नहीं' है की कहानी बिहार के एक साधारण गांव के लड़के की लाइफ पर बेस्ड है जो आईएएस परीक्षा में सफल हो जाता है. दरअसल, इस फिल्म में गोविंद जायसवाल की संघर्षपूर्ण कहानी को दिखाया गया है. ये वहीं गोविंद है जो एक रिक्शा चालक के बेटे होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर साल 2007 में आईएएस ऑफिसर बने थे. 'अब दिल्ली दूर नहीं' में इमरान जाहिद गोविंद के रोल में नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म में उनका नाम अभय है. फिल्म शाइनिंग सन स्टूडियो के बैनर तले विनय भारद्वाज और संजय मावर द्वारा निर्मित है. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें:Amitabh Bachchan की इस हरकत से टूट गया था Mehmood का भरोसा, कभी गॉडफादर बन आगे बढ़ाया था बिग बी का करियर