Sonakshi Sinha Unknown Facts: 2 जून 1987 के दिन बिहार की राजधानी पटना में पैदा हुईं सोनाक्षी सिन्हा ने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा तक नहीं था. वह तो फिल्मों में काम भी नहीं करना चाहती थीं. शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने का सोनाक्षी को जितना फायदा मिला, उतना ही उन्होंने नुकसान भी उठाया. स्टारकिड होने की वजह से एक बार तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया गया और यह किस्सा रामायण से जुड़ा हुआ है. बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं. 


एक जमाने में काफी मोटी थीं सोनाक्षी


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कॉलेज के वक्त सोनाक्षी का वजन 90 किलो था. उस वक्त वह काफी मोटी दिखती थीं, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना वजन 30 किलो तक घटा लिया. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म की वजह से ही सोनाक्षी को बॉलीवुड की दबंग गर्ल कहा जाता है. 


केबीसी में नहीं दे पाई थीं इस सवाल का जवाब


बता दें कि अपने बयानों की वजह से सोनाक्षी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. एक बार वह अपने जवाब को लेकर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. दरअसल, सोनाक्षी बतौर स्पेशल गेस्ट कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंची थीं. उस दौरान अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी से ‘रामायण’ को लेकर बेहद आसान सवाल पूछा था. अमिताभ ने पूछा था कि रामायण के अनुसार हनुमानजी संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे ? इस सवाल का जवाब देने के लिए सोनाक्षी ने लाइफलाइन का सहारा लिया था. 


बिग बी भी रह गए थे हैरान


सोनाक्षी के इस कदम पर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा था, 'आपके घर का नाम रामायण है. आपके पिता का नाम शत्रुघ्न है और भाइयों के नाम लव-कुश हैं.' उस दौरान सोनाक्षी सिर्फ मुस्कुराकर रह गई थीं. इस शो के बाद सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं. 


Ishita Dutta Pregnancy: प्रेग्नेंसी में इन तकलीफों से गुजर रही हैं अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी, इशिता ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीर