Ishita Dutta Pregnancy Post: फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) के दोनों पार्ट्स में अजय देवगन की बेटी बनी इशिता दत्ता (Ishita Dutta) बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. इस वक्त एक्ट्रेस अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं. जिसकी हर अपडेट इशिता पल-पल में फैंस को देती रहती हैं. इस प्रेग्नेंसी पीरियड में एक्ट्रेस को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पैरों की सूजन की एक झलक शेयर की है.


इशिता दत्ता ने फैंस के साथ शेयर की पैरों की सूजन
इशिता दत्ता ने अपने सूजे हुए पैरों की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने ऊपर की तरफ लिखा - 'प्रेग्नेंसी लाइफ' और साथ ही ये कैप्शन भी दिया कि उन्हें इस वक्त पेडीक्योर ट्रीटमेंट और बड़े जूतों की जरूरत है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी ब्लैक गाउन में एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पर अपनी स्टोरी पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने – Coming Soon लिखा है...



शादी के 6 साल बाद मां बनेंगी इशिता
बता दें कि इशिता दत्ता ने बॉलीवुड फिल्म ‘टार्जन’ फेम वत्सल सेठ से शादी की है. दोनों की शादी 28 नवंबर 2017 को जुहू के इस्कॉन टेंपल में हुई थी. अब दोनों शादी के 6 साल बाद अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं.



दृश्यम 2 में नजर आई थीं इशिता दत्ता
वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता दत्ता आखिरी बार अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. वहीं अब एक्टिंग से दूर इशिता अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उसपर ढेर सारा प्यार भी लुटाते हैं.


यह भी पढ़ें-


Sonakshi Sinha Pics: बेहद आलीशान है शत्रुघ्न सिन्हा का बंगला रामायण, इसे देख अमिताभ बच्चन का जलसा भूल जाएंगे, देखें इनसाइड तस्वीरें