Nitish Bharadwaj Unknown Facts: वह छोटे पर्दे पर श्रीकृष्ण क्या बने, पूरी दुनिया ने उन्हें भगवान मानकर पूजना शुरू कर दिया. बात हो रही है महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज की. आज नीतीश का बर्थडे है. ऐसे में हम आपको उनकी निजी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं. 


एक्टिंग की दुनिया में ऐसे रखा कदम


2 जून 1963 के दिन मुंबई में जन्मे नीतीश भारद्वाज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह छोटे पर्दे पर जब पहली बार कृष्ण बने तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह किरदार उनकी असल जिंदगी में भी रच-बस जाएगा. दरअसल, एक्टिंग करने से पहले नीतीश वेटनरी सर्जन थे, लेकिन इस काम में उनका मन नहीं लगता था. ऐसे में उन्होंने मराठी थिएटर में एक्टिंग की शुरुआत की और जल्द ही हिंदी थिएटर से जुड़ गए. 


कान्हा से किस्मत कनेक्शन


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नीतीश भारद्वाज और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की तिथि एक जैसी है. दरअसल, भगवान श्रीकृष्ण भादों माह में कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि के दिन रोहिणी नक्षत्र में पैदा हुए थे. वहीं, नीतीश का जन्म भी इसी नक्षत्र में हुआ था. ऐसे में अभिनेता मानते हैं कि इसी संयोग की वजह से उन्हें भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने का मौका मिला. 


श्रीकृष्ण नहीं बनना चाहते थे नीतीश


भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले नीतीश इस रोल को निभाने के लिए कभी तैयार नहीं थे. पहले उन्हें विदुर का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उम्र कम होने की वजह से उनसे यह रोल नहीं कराया गया. इसके बाद उन्हें नकुल और सहदेव के किरदार ऑफर हुए, जो नीतीश को पसंद नहीं आए. वह अभिमन्यु बनना चाहते थे, जिसके लिए बीआर चोपड़ा तैयार नहीं थे. जब उन्हें श्रीकृष्ण का किरदार ऑफर किया गया, तब वह स्क्रीन टेस्ट से कई दिन तक भागते रहे थे. 


दोनों पत्नियों से हुआ तलाक


छोटे पर्दे पर हजारों गोपियों संग रास रचाने वाले नीतीश भारद्वाज अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे. दरअसल, टीवी पर उनका किरदार बेहद दिलचस्प रहा. उन्होंने हजारों गोपियों के साथ रास रचाया, लेकिन पर्सनल जिंदगी में उन्हें न तो प्यार मिला और न ही साथी. नीतीश ने दो-दो शादियां कीं, जो सफल नहीं रहीं. उनकी पहली शादी 27 दिसंबर 1991 के दिन मोनिषा पाटिल से हुई, लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद नीतीश की जिंदगी में आईएएस स्मिता आईं, लेकिन 2019 में यह रिश्ता भी टूट गया.


Ishita Dutta Pregnancy: प्रेग्नेंसी में इन तकलीफों से गुजर रही हैं अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी, इशिता ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीर