Bheed Box Office Collection Day 1:  राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर सोशल ड्रामा 'भीड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म के जरिए 2020 के कोविड महामारी के दर्द और लॉकडाउन की वजह से आम आदमी के दिल दहला देने वाले संघर्ष को पर्दे पर बयां किया गया है. फिल्म का फॉर्मेट ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया था इन सब  वजहों से 'भीड़' को लेकर काफी बज बना हुआ था. क्रिटिक्स ने भी 'भीड़' की सराहना की है और सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ हुई है. बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही और सिनेमाघरों में इसे नाममात्र को ऑडियंस मिली. चलिए यहां जानते हैं 'भीड़' ने अपनी रिलीज के पहले दिन कितना बिजनेस किया है.


'भीड़' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
साल 2020 में कोरोना की वजह से देश ही नहीं पूरी दुनिया में तबाही का मंजर था. जहां देखों वहां लोगों के मरने की खबरें आ रही थीं.  भारत में भी कोविड ने जमकर हाहाकार मचाया और लाखों परिवारों को अपना शिकार बनाया. कोविड 19 और इस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान आमजन को हुई दिक्कतों को 'भीड़' के जरिए पर्दे पर उतारा गया है. फिल्म की कहानी यकीनन दिल को झकझोर देने वाली है बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर 'भीड़' की ओपनिंग बेहद खराब रही है. फिल्म की पहले दिन कमाई के शुरुआती आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 15 लाख रुपयों का कलेक्शन किया है.


'भीड़' की स्टार कास्ट क्या है
'भीड़' की कमाई के पहले दिन के आंकड़े साफ बयां करते हैं कि ऑडियंस फिर से कोरोना काल के भयावह मंजर को फिर से देखना नहीं चाहती है. 'भीड़' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर के अलावा पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा सहित कई कालाकारों ने शानदार काम किया है. फिल्म की ओपनिंग तो बेहद खराब रही है अब देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर 'भीड़' सिनेमाघरों में ऑडियंस की कितनी भीड़ जोड़ पाती है.


ये भी पढ़ें:-Bheed: क्या आपने प्लास्टिक सर्जरी कराई है? ट्रोर्ल्स के सवाल पर राजकुमार राव ने दिया ये शॉकिंग रिएक्शन