Rajkummar Rao On Plastic Surgery: बॉलीवुड के शानदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें राजकुमार राव का नाम भी जरूर शामिल होगा. अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने इंडस्ट्री में खुद की खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं फैंस भी राजकुमार की एक्टिंग की काफी सराहना करते हैं. दूसरी और राजकुमार राव को प्लास्टिक सर्जरी कराने जैसे कई मसलों को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है. इस बीच क्या राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. इस मामले को लेकर 'भीड़' (Bheed) एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. 


राजकुमार राव ने दिया ट्रोर्ल्स को जवाब 


मौजूदा समय में राजकुमार राव अपनी फिल्म 'भीड़' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस बीच राजकुमार राव ने सिद्धार्थ कनन के एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान सिद्धार्थ ने राजकुमार राव से ये सवाल पूछा है कि क्या आपने कभी प्लास्टिक सर्जरी कराई है. इस पर राजकुमार राव ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि 'नहीं भैय्या कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं हुई है.'  इसके बाद सिद्धार्थ कनन राजकुमार राव से पूछा जब इस तरह की खबरें या अफवाहें आप पढ़ते हो तो आपका क्या रिएक्शन रहता है.


राजकुमार राव ने बताया कि- 'कुछ नहीं बस ऐसी अफवाहों को पढ़कर चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है. अच्छा लगता है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं.' इस तरह से राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी वाली सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. 






रिलीज हुई राजकुमार राव की 'भीड़'


24 मार्च यानी आज राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म 'भीड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. राजकुमार राव की ये फिल्म कोरोना काल के दौरान देश में लगे लॉकडाउन की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड फेमस फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने किया है. राजकुमार राव के अलावा 'भीड़' (Bheed) में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिया मिर्जा और भूमि पेडनेकर के अलावा एक्टर पंकज कपूर लीड रोल में मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी