Irrfan Khan Photo: दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अपने पिता से काफी गहरा बॉन्ड शेयर करते थे. इसकी झलक एक्टर वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर सभी को दिखाते रहते हैं. वहीं अब इरफान की बर्थ एनिवर्सरी से तीन दिन पहले बाबिल ने उनके साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. जिस देखकर एक्टर के फैंस एक बार फिर भावुक हो गए हैं.


बाबिल ने शेयर की पिता के साथ तस्वीर


बाबिल खान ने पिता के साथ ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो इरफान और अपनी मां के साथ झील के किनारे किसी बैंच पर बैठे हुए दिखाई दिए. तस्वीर में बाबिल काफी छोटे नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “ आप सभी को दिल से नया साल मुबारक..3 दिनों में बाबा का जन्मदिन है..आइए हम खुद को निखारें..रुकें, सोचे और खुद को पहचाने..आइए हम उन खालीपनों को समझें जिन्होंने आपके और मेरे बीच इन दीवारों का बना दिया है..मुझे आपसे प्यार करने दें..आइए इस साल एक साथ आएं…आइए एक बड़ा परिवार बनें.”



फैंस ने पोस्ट पर लुटाया प्यार


बाबिल की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट के जरिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि बाबिल ने फिल्म 'कला' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. जिसमें उन्हें तृप्ति डिमरी और अमित सियाल के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था. फिल्म में बाबिल के काम की बहुत तारीफ हुई है.



बता दें कि साल 2020 में कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद इरफान खान ने दिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत ने ना सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के सभी लोगों को सदमे में डाल दिया था. इरफान खान आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss: रिमी सेन से लेकर शमिता शेट्टी तक... फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद बिग बॉस में पहुंचे ये सितारे