Bigg Boss: रिमी सेन से लेकर शमिता शेट्टी तक... फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद बिग बॉस में पहुंचे ये सितारे
शमिता शेट्टी - बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाओं ने एंट्री की जिन्होंने शुरुआत में अच्छी फिल्में दी,लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर फ्लॉप हो गया. इन्ही में से एक नाम है शमिता शेट्टी का. जिन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद उनकी कोई फिल्म खास सफल नहीं हो पाई. फिर वो बिग बॉस सीजन 3 में नजर आई. वहीं पिछले साल शमिता ने बिग बॉस ओटीटी और सीजन 15 में हिस्सा लिया था.
मोनिका बेदी - मोनिका बेदी ने बॉलीवुड में ‘जोड़ी नंबर वन’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. बावजूद इसके उनका करियर फ्लॉप रहा. एक्ट्रेस ने फिर इंडस्ट्री छोड़ फेम के लिए बिग बॉस सीजन 2 में भी हिस्सा लिया. हालांकि वो ज्यादा दिन घर में नहीं टिक पाईं.
मिनिषा लांबा – बॉलीवुड फिल्म ‘बचना ये हसीनो’, ‘यहां’ और ‘वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मिनिषा लांबा भी इंडस्ट्री में ज्यादा नहीं टिक पाई. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लिया.
तनीषा मुखर्जी - इस लिस्ट में एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का भी नाम शामिल है. बहन का बॉलीवुड में नाम होने के बाद भी तनीषा दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई. फिर उन्होंने बिग बॉस के सीजन 7 में हिस्सा लिया. जहां अरमान कोहली के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां ने काफी सुर्खियां बटोरी.
रिमी सेन – ‘गोलमाल’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में सुपरहिट एक्टर के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन का करियर भी कुछ सालों तक ही बॉलीवुड में चला. फिर एक्ट्रेस ने बिग बॉस में हिस्सा लिया. खबरों की मानें तो इस सो के लिए उन्हें 1 करोड़ से ज्यादा की फीस दी गई थी.
राहुल रॉय – ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से रातोंरात स्टार बने राहुल रॉय अपनी बाकी फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. कई साल बाद वो बिग बॉस के सीजन 1 में नजर आए. बता दें कि एक्टर इस सीजन के विनर भी बने थे.