एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म 'बागी 4' ने सिनेमाघरों में पहला हफ्ता पूरा कर लिया है.. पहले वीकेंड में ज़बरदस्त कमाई के बाद इस मूवी वीकडेज के चलते गिरावट दर्ज की हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनाए रखी और रिलीज के 6 दिन में अपना आधी लागत भी वसूल कर ली. चलिए यहां जानते हैं 'बागी 4’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

Continues below advertisement

'बागी 4ने 7वें दिन कितनी की कमाई? टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'बागी 4’ से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म करने की पूरी उम्मीद थी. खासकर इस फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों की सफलता को देखते हुए लग रहा था कि 'बागी 4’ भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी. 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने शानदार प्रोमो, जबरस्त एक्शन और टाइगर को फिर से फुल फॉर्म देखने के लिए बेताब फैंस की बदौलत अच्छी शुरुआत भी की थी. हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म का पहला हफ़्ता दमदार नहीं रहा. फिल्म की कमजोर कहानी इसके खिलाफ चली गई और इसी के साथ इसकी कमाई में भी गिरावट आती चली गई.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने 12 करोड़ से खाता खोला था. इसने दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.5 करोड़ रुपये, 5वें दिन 4 करोड़ रुपये और छठे दिन 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Continues below advertisement

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी 4’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 2.15 करोड़ काए हैं.
  • इसी के साथ 'बागी 4’ ने एक हफ्ते में 44.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

'बागी 4’ 50 करोड़ी बनने से कितनी दूर? 'बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और इसने 40 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अब ये 50 करोड़ी बनने से इंच भर दूर है. इस आंकड़े को छूने के लिए इसे बस 5.50 करोड़ कमाने की जरूरत है. उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में तेजी आएगी और ये 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

वैसे भी इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है ऐसे में 'बागी 4’ के पास अभी कमाई करने का अच्छा मौका है.देखने वाली बात होगी कि 'बागी 4’ इस दौरान अपना 80 करोड़ का बजट वसूल पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:-काजोल और ट्विंकल खन्ना में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर