'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन पहले यानी 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. सिनेमाहॉल में एक हफ्ता पूरा कर लेने के बाद इस बेहद डरावनी फिल्म फ्रेंचाइजी की हॉलीवुड फिल्म से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं.
तो पहले फिल्म की एक हफ्ते में इंडिया में हुई कमाई से जुड़ा डेटा देखते हैं और फिर उस चौंकाने वाले आंकड़े पर भी नजर डालेंगे जो इस फिल्म को बेहद खास बनाता है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने इंडिया में पहले वीकेंड में सैक्निल्क के मुताबिक, 50.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद चौथे और पांचवें दिन की कमाई 5 करोड़ और 5.5 करोड़ रही. छठवें दिन फिल्म ने 3.19 करोड़ कमाते हुए सातवें दिन 10:35 बजे तक 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
फिल्म का टोटल कलेक्शन 67.19 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' से जुड़ा चौंकाने वाला डेटा
- कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 55 मिलियन डॉलर यानी करीब 485 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. ये फिल्म भले ही इस फ्रेंचाइजी की चारों फिल्मों में सबसे महंगी बनी हो लेकिन फिर भी किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत छोटा बजट है.
- और अब इतने छोटे बजट में बनी ये फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 1925 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसमें अगर आज का इंडिया का कलेक्शन जोड़ दें तो ये करीब 1991 करोड़ यानी 2000 करोड़ के आसपास पहुंचता है.
- फिल्म के बजट से तुलना करते हुए इसकी कमाई का प्रतिशत निकालें तो ये करीब 410 प्रतिशत पहुंचता है. यानी ये हॉरर फ्रेंचाइजी 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का आखिरी पार्ट अब तक अपने बजट का 4 गुना से ज्यादा कमा चुका है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' के बारे में
हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा अहम किरदारोंं में हैं. फिल्म ने इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2025 की टॉप 5 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह भी बना ली है.