Ayesha Takia Story: एक्ट्रेस आयशा टाकिया सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर है. हालांकि कभी इस एक्ट्रेस ने सलमान खान स्टार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वांटेडट से काफी सुर्खियां बटोरी थी. फैंस हमेशा उनकी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते थे लेकिन आयशा फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गईं. चलिए यहां जानते हैं आयशा टाकिया से जुड़ी कुछ अनसुने बातें.


23 साल की उम्र में किया था आयशा ने डेब्यू
आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1985 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था. 15 साल की उम्र से ही आयशा ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. इसी दौरान आयशा के हाथ फेमस गुजराती सिंगर फाल्गुनी पाठक की एल्बम में काम करने का मौका हाथ लग गया था. इसी के बाद से आयशा की एक्टिंग की गाड़ी चल निकली थी. फाल्गुनी के सॉन्ग 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' में आयशा की मासूमियत हर किसी के दिल को छू गई थी. इसके बाद साल 2004 में वत्सल सेठ के साथ  आयशा ने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


इसके बाद आयशा ने 'दिल मांगे मोर',  'सोचा न था', 'डोर', 'नो स्मोकिंग' जैसी कई फिल्में कीं. लेकिन सलमान खान के साथ आई उनकी फिल्म 'वॉन्टेड' से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिल गई थी.






शादी के बाद आयशा ने फिल्मों का कहा गुडबाय
‘वॉन्टेड’ फिल्म के बाद आयशा ने फरहान आजमी से शादी कर ली थी. शादी के बाद आयशा ने अपना धर्म भी बदल लिया था औरफिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था और खुद को फैमिली बिजनेस में लगा लिया था. आयशा के हसबैंड फरहान एक रेस्टोरेंट बिजनेस में थे इसीलिए आयशा भी इसी काम में पति का सपोर्ट करने लगीं थीं. आज आयशा अपने पति और बेटे के साथ मुंबई में रह रही हैं. वे सोशल माडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.  






आयशा ने बेटे के होने के बाद कमबैक की की थी कोशिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा टाकिया शादी के बाद सुर्खियों से दूर चली गईं.  दरअसल आयशा ने 2009 में इंडस्ट्रियलिस्ट फरहान आज़मी के साथ शादी की थी. इस कपल का एक 9 साल बेटा भी है. आयशा ने फिल्मी दुनिया में कमबैक को लेकर कहा था कि जब उनका बेटा 3 साल का था जब उन्होंने फिल्मों में फिर से वापसी का फैसला किया था. इस दौरान उन्होंने कई जान-पहचान के डायरेक्टर्स को कॉल किए लेकिन बात नहीं बनी. एक दिन उनकी सहेली और डायरेक्टर लवली का फोन आया और फिर एक फिल्म पर बात बन गई. इस फिल्म की शूटिंग भी हुई लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में ऐसी अटकी की आज तक रिलीज नहीं हुई. इससे आयशा को काफी धक्का लगा था.






कई बड़ी फिल्में आयशा के हाथ से निकली
आयशा के हाथ से कई बड़ी फिल्में भी निकली थीं. शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मैं हूं ना’ में अमृता राव का किरदार पहले आयशा टाकिया को ऑफर किया गया था लेकिन किन्हीं वजहों से बात नहीं बन पाई थी. आमिर खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘गजनी’ भी आयशा को ऑफर की गई थी. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में बताया है. लेकिन ये फिल्म भी आयशा के हाथ से निकल गई.


 आयशा इंटीमेट सीन्स करने के थीं सख्त खिलाफ
आयशा कभी भी फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने में कंफर्टेबल नही रहीं. डायरेक्टर नागेश की फिल्म ‘आशाएं’ भी इसी वजह से उन्होंने ठुकरा दी थी. वहीं अनुराग कश्यप की फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ में आयशा जॉन अब्राहम की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. लेकिन जब शूटिंग के दौरान आयशा को पता चला था कि उन्हें फिल्म में जॉन के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स देने हैं तो वे काफी असहज हो गई थीं और रोई भी थीं. बाद में अनुराग ने आयशा को समझाया और कुछ सीन्स में बदलाव भी किए थे.


ये भी पढ़ें:Met Gala 2023: आलिया भट्ट को देखकर फैन चिल्लाया I Love You, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट