AR Rahman On Pune Music Concert:  म्यूजिशियन एआर रहमान ने हाल ही में पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट किया था. हालांकि पुणे पुलिस ने बीच में आकर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया और स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया है. दरअसल शो की टाइमिंग ओवर हो गई थी. इसलिए रात 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट बंद करा दिया गया था. वहीं अब इस मामले पर रहमान ने चुप्पी तोड़ी है.


रहमान ने पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट की वीडियो की शेयर
सोमवार को ट्विटर पर एआर रहमान ने अपने म्यूजिक इवेंट से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे अपने साथी सिंगर्स और म्यूजिशियंस के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं वीडियो में मंच पर एक पुलिस अधिकारी को भी दिखाया गया है जबकि एआर रहमान परफॉर्म कर रहे हैं.


 






वीडियो में 'धन्यवाद पुणे फॉर ऑल द लव एंड यूफोरिया' लिखा हुआ था.  क्लिप पर ये भी लिखा, "वैसे हमारे पास एक रॉकस्टार मोमेंट भी था. इसके बाद वीडियो में  एक पुलिस वाला स्टेज पर रहमान की ओर इशारा करते हुए चलता है और उनकी टीम को शो खत्म करने के लिए कहता है. बैकग्राउंड में रॉकस्टार से एआर रहमान का गाने साड्डा हक भी बजता सुनाई देता है.


एआर रहमान ने स्टेज पर 'रॉकस्टार' मोमेंट की बात की
इस क्लिप को साझा करते हुए एआर रहमान ने लिखा, "क्या हम सभी ने कल स्टेज पर 'रॉकस्टार' मोमेंट देखा? मुझे लगता है कि हमने किया! हम ऑडियंस के प्यार से फूले नहीं समा रहे थे और ज्यादा करना चाहते थे ... पुणे, धन्यवाद एक बार फिर ऐसी ही यादगार शाम के लिए. प्रेजेंट है हमारी रोलर कोस्टर राइड का एक छोटा सा अंश. "


एआर रहमान ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की सक्सेस कर रहे एंजॉय
एआर रहमान फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज़, ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के चार दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में रहमान म्यूजिक दिया है. पोन्नियिन सेलवन फ्रैंचाइज़ी का दूसरा भाग अरुणमोझी वर्मन की वापसी पर केंद्रित है, जिसे मृत मान लिया गया था, और नंदिनी बदला ले रही थी.


ये भी पढ़ें:-Met Gala 2023: आलिया भट्ट को देखकर फैन चिल्लाया I Love You, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट