Met Gala 2023: मेट गाला इवेंट हर सेलेब के लिए बहुत खास होता है. इस इवेंट में सेलिब्रिटीज कुछ अलग दिखने की चाह रखते हैं. कोई बेहद खास लुक लेकर पहुंचता है तो कोई अपने लुक से हंसी का पात्र बन जाता है. इस इवेंट में कई सेलिब्रिटी बिल्ली की ड्रेस में भी नजर आ चुके हैं. तो चलिए आज जानते हैं सेलिब्रिटीज के बिल्ली की तरह इवेंट में पहुंचने का क्या राज है.
लेगरफेल्ड की बिल्ली थी चौपटदिवंगत फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड दुनियाभर में खासे पॉपुलर हैं. उन्हें लोग उनकी बेहतरीन डिजाइन्स के लिए याद करते हैं. इसके अलावा उनके घर की एक खास सदस्य भी उतनी ही पॉपुलर है. जिसका नाम है चौपट. दरअसल चौपट कार्ल लेगरफेल्ड की बिरमन बिल्ली है. जो अपनी जीवनशैली के लिए खासी प्रसिद्ध है.
प्राइवेट जेट से लेकर सारी लग्जरी सुविधाओं की मालिक है चौपटचौपट दुनियाभर में सबसे पॉपुलर पालतू जानवरों में से एक है. वैसे तो वो एक बिल्ली है, लेकिन फिर भी उसके पास अपना प्राइवेट जेट, डिजाइनर कपड़े और अपनी पर्सनल नौकरानियां भी शामिल हैं. लेगरफेल्ड ने एक बार कहा था कि चौपट दुनिया का केंद्र है.
सोशल मीडिया पर है अच्छी खासी फैन फॉलोइंगचौपट की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर चौपट का अपना वैरिफाइड ऑफिशियल अकाउंट है. जिसके 190k फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट पर अबतक 547 पोस्ट डाली गई हैं.
कार्ल की मौत का चौपट के अकाउंट से दिया गया था संदेशकार्ल लेगरफेल्ड को अपनी बिल्ली चौपट से बेहद प्यार था. जब 2019 में कार्ल की 85 साल की उम्र में मौत हुई तो इसका संदेश चौपट के अकाउंट से दिया गया था. जिसमें काले कपड़े पहने चौपट की पिक्चर भी शेयर की गयी थी.
मेट गाला में चौपट के लुक में पहुंचे सेलेब्सइस बार हुए मेट गाला 2023 की थीम कार्ल लेगरफेल्ड के सम्मान में उन्हीं पर समर्पित रखी गई थी. ऐसे में कई सेलेब्स चौपट के लुक में पहुंचे थे. जिसमें जार्ड लेटो, लिल नस एक्स और डोजा कैट जैसे सितारे शामिल थे. इन सितारों के लुक्स को देखकर हर कोई हैरान था.
यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: आलिया भट्ट को देखकर फैन चिल्लाया I Love You, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट