Ask SRK Session: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. किंग खान अक्सर सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन होस्ट कर फैंस के सवालों के का मेजदार जबाव देते रहते हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज को लेकर चर्चा में बना हुए हैं.


डंकी रिलीज होने से पहले एक्टर ने एक बार फिर AskSRK सेशन रखा, जहां फैंस अपने फेवरेट स्टार से तरह तरह के सवाल पूछते हुए नजर आएं.


फैन ने शाहरुख से की टॉम क्रूज जैसा एक्शन करने की डिमांड
इस दौरान फैन के एक सवाल ने सभी का ध्यान खींचा. फैन ने किंग खान से पूछा कि मिशन: इम्पॉसिबल में जो टॉम क्रूज ने किया है, क्या आपने कभी कुछ ऐसा करने का नहीं सोचा..? तो इसके जवाब में किंग खान कहते हैं कि मेरे पास मोटर बाइक नहीं है.'



फिल्म का टीजर बेहद शानदार है
वहीं शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. पठान और जवान में तहलका मताने के बाद अब शाहरुख खान इस साल की अपनी तीसरी फिल्म रिलीज करने वाले है. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. टीजर में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं. वहीं अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी शाहरुख खान के कंधों पर होता है.


फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज 
वहीं फिल्म को लेकर रोज नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. आज फिल्म का पहला गाना लुटपुट गया रिलीज हुआ है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जहां शाहरुख खान तापसी पन्नू के इश्क में लट्टू होते दिखे दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: अफसर बिटिया बनकर बनाई पहचान, मगर सांवले रंग की वजह से झेली परेशानी, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम एक्ट्रेस ने जब झेले रिजेक्शन