Mitali Nag Struggle Life: एक्ट्रेस मिताली नाग टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें पहचान शो अफसर बिटिया से मिली थी. इस शो में वो कृष्णा राज नाम के लीड रोल में थीं. मिताली का ये शो घर-घर में छा गया था.


वहीं मिताली ने पॉपुलर शो गुम हैं किसी के प्यार में भी काम किया है. इस शो में वो देवयानी के रोल में थीं. उन्होंने शो में विराट (नील भट्ट) की कजिन सिस्टर का कैरेक्टर निभाया था.  शो में उनका लीड रोल नहीं था, लेकिन काफी जरुरी था. मिताली ने अपने करियर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. हालांकि, उनके लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में डार्क स्किन टोन की वजह से काफी रिजेक्शन झेले हैं. 


जब मिताली नाग ने झेले रिजेक्शन


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'मेरे डार्क स्किन टोन की वजह से शुरुआत में मेरे एक्टिंग करियर में कई सारी रुकावटें आईं. मैं कई बार रिजेक्ट हुई हूं. बल्कि अभी भी कभी-कभी ऐसा हो जाता है. ऐसी स्थिति आती है जब आपको ऑडीशन के बाद कॉल बैक नहीं आता है. अफसर बिटिया के समय मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली थी जिनके लिए केवल फेयर स्किन टोन ही महत्वपूर्ण थी. उन्हें इससे फर्क नहीं पडता था कि आप कितने अच्छे एक्टर हो. लेकिन अब टीवी प्रोग्रेसिव हो गया है.'


इन शोज में नजर आईं 'अफसर बिटिया'


बता दें कि मिताली ने अफसर बिटिया और गुम हैं किसी के प्यार के अलावा, दिल की नजर से खूबसूरत, फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें, वेलकम, इस प्यार को क्या नाम दूं 3, रूप-मर्द का नया स्वरूप, द्रौपदी और आशिकाना जैसे शोज में काम किया है. मिताली की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- जब Juhi Chawla संग शादी करना चाहते थे R Madhavan, मां से कह दी थी अपने दिल की बात