Dunki Lutt Putt Gaya Song: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होने वाली है. पठान और जवान के बाद अब फैंस शाहरुख खान की इस फिल्म का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म का मचअवेटेड सॉन्ग लुट-पुट रिलीज हो गया है. 


'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज
यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जहां शाहरुख खान तापसी पन्नू के इश्क में लट्टू होते दिखे दे रहे हैं. वहीं गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है. बता दें कि इस गाने में अरिजीत सिंह की दिल छू लेने वाली आवाज है. तो वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. लीरिक्स स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखे गए हैं. वहीं गाने के दिलकश डांस मूव्स गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किए हैं.



फिल्म का टीजर बेहद शानदार है
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला ड्राप जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. टीजर में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं. वहीं अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी शाहरुख खान के कंधों पर होता है. बता दें कि शाहरुख खान की डंकी उनकी फिल्म 'जवान' और 'पठान' से बिल्कुल अलग होने वाली है



राजकुमार हिरानी ने कभी नहीं दी फ्लॉप फिल्में
इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्टर  किया है. बता दें कि उन्होंने अपने 20 साल के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्में डायरेक्ट नहीं की. ऐसे में फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 10: मंगलवार को धड़ाम से गिरी Tiger 3 की कमाई, Salman Khan की फिल्म के लिए 250 करोड़ कमाना भी मुश्किल