Asin Thottumkal Viral Pics: सेलेब्स जहां एक तरफ अच्छे-अच्छे फोटोशूट्स में हिस्सा लेते हैं तो वहीं उनके फैन्स भी उनकी तस्वीरों के लेकर बेताब रहते हैं. लेकिन आजकल नए फोटोशूट्स से ज्यादा थ्रोबैक पिक्चर्स को लेकर क्रेज ज्यादा है. सेलेब्स के बचपन की तस्वीरों को लेकर फैन्स काफी उत्सुक रहते हैं. हाल ही में हमने आपको कई स्टार्स के बचपन की तस्वीरें दिखाई हैं. आज भी आपको ऐसी ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस के बचपन की क्यूट सी तस्वीर दिखा रहे हैं. आप भी देखिए और पहचानने की कोशिश करिए.


दरअसल तस्वीर में दिख रही क्यूटनेस से लबरेज ये नन्ही सी बच्ची आज एक कामयाब और ग्लैमरस एक्ट्रेस बन चुकी हैं. चलिए आपको कुछ हिंट्स भी दे देते हैं. इस एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों से करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहीं. इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार से लेकर सलमान, अजय देवगन और आमिर जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी फिल्में की हैं. शायद अब आप इन्हें पहचान पाएं.




असिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल


अगर आप अभी भी इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे हैं तो आपकी कन्फ्यूजन को दूर करते हुए बताते हैं कि आखिर ये नन्ही सी मासूम दिखने वाली बच्ची कौन है. दरअसल ये हैं मशहूर एक्ट्रेस असिन (Asin Thottumkal). असिन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत आमिर के साथ हिट फिल्म ‘गजनी’ से की थी. इसके बाद अक्षय के साथ ‘खिलाड़ी 786’ और सलमान के ‘रेडी’ में भी काम किया था.


2016 में की थी एक्ट्रेस ने शादी


साल 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर घर बसा लिया था. वो एक प्यारी सी बेटी की मां है और बिजनेस में पति का हाथ भी बंटाती हैं. असिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वक्त-वक्त पर फैमिली पिक्स अपने फैन्स के लिए पोस्ट करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें-


Sreejita De Wedding Plan: बॉयफ्रेंड के साथ दो बार शादी रचाएंगी ‘बिग बॉस 16’ फेम श्रीजिता डे, एक्ट्रेस ने किया हनीमून प्लान का खुलासा