Kangana Ranaut On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में आयोजित हुए 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स में प्रिजेंटर बनी थीं. जिसमें वो ब्लैक कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं. ऑस्कर में दीपिका के लुक से लकर उनकी स्पीच तक की हर किसी ने तारीफ की, लेकिन एक स्टार की तारीफ ने सबको हैरान कर दिया. वो स्टार थीं कंगना रनौत. बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दीपिका की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. जिसके बाद अब कंगना ने दीपिका के लिए एक और ट्वीट किया है.


कंगना ने दिया अपने ट्वीट का जवाब
कंगना ने अपने नए ट्वीट में लिखा, "मेरे दीपिका पादुकोण की तारीफ करने पर जो लोग हैरान रह गए थे, ज्यादा मत सोचो...मैंने सिर्फ कृष्ण का धर्म फॉलो किया है और वो कहते हैं कि किसी अयोग्य को क्रेडिट देना पाप है, लेकिन किसी को योग्य होते हुए भी क्रेडिट ना दिया जाए तो वो उससे भी बड़ा पाप है. बॉलीवुड के लोग भले ही इसमें फेल हो जाएं लेकिन मैं बिल्कुल भी नहीं हुई हूं." कंगना के इस ट्वीट की भी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. 



पहले कही थी दीपिका के लिए ये बात
वहीं इससे पहले दीपिका को लेकर कंगना ने लिखा था, "कितनी खूबसूरत हैं दीपिका पादुकोण...वहां इतनी शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना बिल्कुल भी आसान नहीं है और दीपिका इस बात की गवाही दे रही हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं'..कंगना के इस बयान पर जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की थी. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो एक्ट्रेस के इस पोस्ट को पढ़कर काफी हैरानी थे.


बता दें कि इससे पहले जब दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हुई थी तो कंगना ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. कंगना ने इस फिल्म को कूड़ा तक बता दिया था. यही वजह है कि अब कंगना द्वारा की गई दीपिका की तारीफ किसी को रास नहीं आ रही है.


यह भी पढ़ें - 


Alia Bhatt Birthday: बर्थडे पर केक के सामने बैठकर विश मांगती नजर आईं आलिया भट्ट, रेड ड्रेस में दिखीं बेहद क्यूट