Sreejita De Wedding: बिग बॉस 16 फेम और टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) ने इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले जुलाई 2023 में जर्मनी बेस्ड मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप (Michael BP) से शादी करने की बात कही थी. जानकारी के अनुसार इस वक्त एक्ट्रेस जर्मनी में है. जहां उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की और बताया कि वो तरीकों से शादी करने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपना हनीमून प्लान भी बताया है.


श्रीजिता डे ने की शादी पर बात


वहीं ईटाइम्स के साथ अपनी शादी को लेकर बात करते हुए श्रीजिता ने बताया कि, "शादी की तैयारी अभी भी चल रही है. शादी की जगह और तारीख तय कर दी गई है. इसके अलावा शादी के कपड़े, खाने या मेहमानों को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है. अभी शादी का बहुत सारा काम बाकी है..’ एक्ट्रेस ने बताया कि, उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाजों से वो गोवा में शादी करनी वाली हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके दोस्त शालीन और प्रियंका ने उनकी जर्मन शादी में आने का वादा किया है.



हनीमून पर यहां जाएंगी एक्ट्रेस


वहीं हनीमून के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘अभी हम इसकी प्लानिंग कर रहे है, शायद हम मालदीव जा सकते हैं, लेकिन बंगाली शादी के बाद..और फिर मैं जल्दी ही काम पर वापस लौटना चाहती हूं.’ बता दें कि श्रीजिता टीवी का पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्हें आखिरी बार टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में देखा गया था. शो में उन्हें दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था. शो में उनकी प्रियंका चौधऱी चाहर से काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी.


यह भी पढे़ं-


Alanna Panday Wedding: कजिन अलाना के मेहंदी फंक्शन में बार्बी डॉल बनकर पहुंचीं अन्नया पांडे, स्माइल से जीता फैंस का दिल