Amjad Khan Never worked With Salim-Javed After Sholay: अमजद खान (Amjad Khan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में ज्यादातर विलेन का ही रोल निभाया था, लेकिन अमजद खान ने एक फिल्म में ऐसी खलनायकी दिखाई, जिसकी 45 साल बाद भी चर्चा होती है. उस मूवी का नाम है 'शोले' (Sholay). इसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने लीड रोल किया था और अमजद खान ने खलनायक गब्बर सिंह की भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी, लेकिन 'शोले' के बाद अमजद खान ने दोबारा सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ काम नहीं किया था. इसके पीछे एक कहानी है. आइये आज आपको बताते हैं.


सलीम-जावेद ने दिलवाया था गब्बर का रोल
अमजद खान को 'शोले' में गब्बर का रोल सलीम-जावेद ने दिलवाया था, जिन्हें बाद में रमेश सिप्पी ने फाइनल कर दिया लेकिन अमजद खान के जीवन में उसी वक्त मुसीबत आ गई थी. अमजद खान के बेटे के जन्म को सिर्फ कुछ ही महीने हुए थे और पिता के कैंसर का इलाज चल रहा था. वह शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे स्टैबलिश्ड एक्टर्स के सामने नर्वस हो रहे थे और अपनी परफॉर्मेंस पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.






जब चिंता में पड़ गई थी सलीम-जावेद की जोड़ी
'मेकिंग ऑफ ए क्लासिक' बुक में इस घटना का भी जिक्र है. डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमजद खान को ब्रेक दे लिया क्योंकि वह पहले शेड्यूल में एक भी शॉट नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करने की सलाह दी. उस वक्त फिल्म की टीम के बीच बातचीत शुरू हो गई कि क्या अमजद खान अपने रोल के साथ न्याय कर पाएंगे? इस बात को लेकर सलीम-जावेद चिंता में पड़ गए क्योंकि एक्टर को उनकी ही सिफारिश पर कास्ट किया गया था.


अमजद खान ने सलीम-जावेद संग दोबारा नहीं किया काम
सलीम-जावेद (Salil Javed) ने डायरेक्टर से कहा कि अगर आप अमजद खान (Amjad Khan) की एक्टिंग से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनकी जगह किसी और को कास्ट कर लीजिए, लेकिन रमेश सिप्पी (Ramesh Shippy) अपने फैसले पर अडिग रहे. जब सलीम-जावेद की इस बात का पता अमजद खान को चला तो वह दुखी हुए. उन्हें सोचा कि उन्होंने मुझे रोल दिलवाया था और फिर उन्हें फिल्म से बाहर निकलवाने की कोशिश की. रिलीज के बाद 'शोले' (Sholay) बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, लेकिन अमजद खान ने दोबारा सलीम-जावेद के साथ काम नहीं किया. उनका साल 1992 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था और उस वक्त वह 48 साल के थे. 


यह भी पढ़ें- इंडिया का अमीर एक्टर, जिसने नहीं दी 1 भी हिट फिर भी खड़ा कर दिया 2500 करोड़ का बिजनेस एम्पायर, तीनों खान सितारों से ज्यादा हैं कारें