Indias Richest Actor: इंडिया में अमीर फिल्मी एक्टर्स की भरमार है. किसी की नेट वर्थ 6000 करोड़ है, तो किसी की 3000 करोड़ बताई जाती है. ये सितारे आज के जमाने में एक फिल्म के लिए 100-200 फीस लेते हैं जो कि एक आम बात बन गई है. खैर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे सितारे अपनी फिल्मों से मोटी कमाई करके मेकर्स की जेबें भी भरते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताते हैं, जिन्हें एक भी हिट फिल्म दी है. मगर वह 2500 करोड़ का बिजनेस एम्पायर चलाते हैं. उनका नाम है सरवानन अरुल (Saravanan Arul).


बिजनेसमैन से हीरो बने सरवानन अरुल
सरवानन अरुल को लेजेंड सरवानन के नाम से भी जाना जाता है. वह एक बिजनेसमैन हैं, जो अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले साल 2022 में सरवानन ने तमिल मूवी 'द लेजेंड' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसमें उर्वशी रौतेला, योगी बाबू और विजयकुमार जैसे सितारे नजर आए थे. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.



खड़ा कर दिया 2500 करोड़ का बिजनेस एम्पायर
सरवानन अरुल भारत के अमीर सितारों में से एक हैं और उन्होंने अपनी तगड़ी संपत्ति फिल्मों से नहीं बनाई है. 53 साल के सरवानन 'द न्यू लेजेंड सरवानन स्टोर्स' के मालिक है. उनकी साउथ इंडिया में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की चेन है, जिसका 2021-2022 में टर्नओवर 2500 करोड़ रुपये था.


तीनों खान से ज्यादा हैं लग्जरी और महंगी कारें
सरवानन अरुल (Saravanan Arul) कारों के बहुत शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में एक से एक लग्जरी और महंगी कारें हैं. उनके पास रोल्स रॉयस कार है. इसके अलावा सरवानन अरुल के पास Lamborghini Huracan, फेरारी 488, बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी, एस्टॉप मार्टिन डीबी 11, लैम्बोर्गिनी Urus, Bentley Flying Spur और  Porsche 911 Turbo S जैसी कारें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरवानन के पास सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से भी ज्यादा कारें हैं.


यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का खतरनाक विलेन, जो Katrina Kaif को करना चाहता है डेट, Deepika Padukone संग इंटीमेट सीन, आपने पहचाना क्या?