Bhai Dooj 2023 : बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान अपने परिवार के कितने करीब हैं ये तो हम सब जानते हैं. वे अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ भी एक बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं. एक्ट्रेस अक्सर भाई के साथ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. आज भाईदूज के मौके पर भी सारा ने अपने भाई के लिए एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया है. 


सारा ने भाई इब्राहिम को यूं दी भाई दूज की बधाई 
सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इब्राहिम के साथ खूबसूरत फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है. इस फोटो में दोनों की कई प्यारी तस्वीरें है. साथ ही एक बचपन की तस्वीर भी नजर आ रही है. इस कोलाज में दोनों भाई बहन का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. तस्वीर के साथ है सारा ने भाई को भाई दूज भी विश किया है. 



इस फिल्म में नजर आएंगी सारा अली खान 
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में करण जौहर को टॉक शो कॉफी विद करण 8 में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने अनन्या पांडे के साथ अपने कई राज खोले थे. वहीं, अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, सारा मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. 



पलक तिवारी के साथ जुड़ चुका है इब्राहिम की नाम 
वहीं, इब्राहिम अली खान की बात करें को, वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. छोटो नवाब का नाम कई बार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जुड़ चुका है. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट भी किए जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में Munawar ने लिया Ankita से बदला, ये कंटेस्टेंट्स भी हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट