Amitabh Bachchan On Ghoomer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘घूमर’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है. जिसके ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था. अब इस फिल्म पर एक्टर के पिता और सदी के महानायक अमिताभ बचच्न (Amitabh Bachchan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. इसका जिक्र एक्टक ने अपने ब्लॉग में किया है.


बेटे की फिल्म घूमर देखकर रो पड़े अमिताभ


अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बेटे की फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा, " मैंने घूमर को बैक टू बैक दो बार देखा.. रविवार दोपहर और फिर रात में..ये अविश्वसनीय थी और जब आपकी संतान इसका हिस्सा हो तो आप बिल्कुल भी नजरें नहीं हटा पाते. इसे देखने के बाद मैं अपने विचारों को आपके साथ बयां नहीं कर पा रहा हूं. मेरी आंखे छलक पड़ी है."



अमिताभ ने की आर बाल्की की तारीफ


उन्होंने आगे लिखा - "ये क्रिकेट के खेल और एक लड़की और उसकी महत्वाकांक्षा की कहानी से जुड़ी हुई है.आर बाल्की ने बहुत आसान तरीके से एक मुश्किल और अहम मुद्दे को हमारे सामने पेश किया है. मैं ये तो जानता हूं कि एक हारा हुआ व्यक्ति क्या महसूस करता है, अब ये देखना चाहता हूं कि एक विजेता क्या और कैसा महसूस करता है.”


सभी ने अपनी लाइफ में असफलता का सामना किया होगा


अभिनेता ने लिखा - "हमसे हर किसी ने अपनी लाइफ में असफलता का सामना जरूर किया होगा. इसलिए हम जानते हैं कि उस वक्त कैसा लगता है लेकिन जब एक विजेता सफल होता है तो उसे कैसा महसूस होता है.." ये ही वो चुनौती है जिसका हम सभी सामना करते हैं. हम सभी इसके लिए कोशिश करते हैं. हम सभी इसके लिए संघर्ष भी करते हैं और फिर जब हम पाते हैं कि दरवाजा बंद है, तो हम इसे तोड़ देते हैं..”


18 अगस्त को रिलीज होगी घूमर


आपको बता दें कि इस फिल्म को हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी हैं. फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अभिषेक एक कोच का किरदार निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


जब 2 क्विंटल सोने से लदी ऐश्वर्या राय की 50 बॉडीगार्ड्स करते थे सुरक्षा, वजह जान उड़ जाएंगे होश