Gadar 2 Box Office Collection Day 5: सनी देओल (Sunny Deol) का जलवा हर जगह कायम है. गदर 2 (Gadar 2) ने हर जगह धमाल मचा दिया है. ये फिल्म 4 दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब एक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. जी हां स्वतंत्रता दिवस के मौके का गदर 2 को बहुत फायदा होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो गदर 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है जिसके बाद ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर जाएगी.


गदर 2 ने पहले दिन ही धमाकेदार बिजनेस किया था. फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. गदर 2 दूसरे दिन की 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़ और चौथे दिन 38.70 करोड़ का बिजनेस किया है.  जिसके बाद टोटल कलेक्शन 173. 58 करोड़ हो गया है.


200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 225-230 करोड़ हो जाएगा. ये स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होने वाली है. सनी देओल इस समय बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं.



बता दें गदर 2 की टक्कर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से हुई है. हालांकि कलेक्शन के मामले में ओएमजी 2 को गदर 2 ने बहुत पीछे छोड़ दिया है. ओएमजी 2 ने अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म से भी उम्मीद की जा रही है कि ये 15 अगस्त पर अच्छी कमाई कर सकती है और 75 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.


गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. इस फिल्म की स्टारकास्ट को बदला नहीं गया है. पुरानी स्टारकास्ट ही रखी गई है. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा. तीनों ही लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट में बैकस्टेज एक-दूसरे को किस करते नजर आए Priyanka Chopra और निक जोनस, वीडियो हुआ वायरल