OMG 2 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) बीते हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म को ऑडियन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. गदर 2 से क्लैश के बाद भी अक्षय की फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. ओएमजी को 15 अगस्त की छुट्टी का अच्छा फायदा होने वाला है. 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी ओएमजी 2 जल्द ही 75 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. पांचवे दिन फिल्म के अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है.


अक्षय कुमार और यामी गौतम की फिल्म ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया था. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद दूसरे दिन 15.30 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़ और चौथे दिन 12.06 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 55.17 करोड़ हो गया है.


75 करोड़ के क्लब में कर सकती है एंट्री
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिलने वाला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म करीब 20 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. जिसके बाद ये 75 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. ओएमजी 2 को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.


ओएमजी 2 की बात करें तो ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर है. जिसमें पंकज त्रिपाठी एक स्कूल पर केस करते हैं कि स्कूल में सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए. फिल्म में यामी और पंकज का कोर्टरुम ड्रामा बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया है. वहीं अक्षय कुमार फिल्म में शिव के दूत बने हैं.


गदर 2 से हुआ क्लैश


बता दें ओएमजी 2 का क्लैश सनी देओल की गदर 2 से हुआ है. गदर 2 शानदार कमाई कर रही है. ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: चारू असोपा से भारती सिंह तक, देखें कैसे इन टीवी स्टार्स ने अनोखे अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस