Shloka Mehta Wedding Lehnga: मुकेश अंबानी की बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता अपने यूनिक स्टाइल से फैशन आइकॉन बन गई हैं. वह भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ-साथ मॉर्डन डिजाइंस में भी काफी अच्छी लगती हैं. श्लोका ने अपने बचपन के दोस्त आकाश अंबानी संग 9 मार्च, 2019 को मुंबई में रॉयल सेरेमनी में शादी की थी. श्लोका और आकाश की शादी जितनी रॉयल थी, उतनी ही रॉयल श्लोका का लहंगा भी था.


कैसा सा वेडिंग लहंगा
श्लोका का वेडिंग लहंगा मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. लाल और गोल्डन रंग के इस लहंगे में जरी-जरदोजी के साथ हाथ की जटिल जड़ाऊ कढ़ाई की गई थी, जिसे हेवी एमब्लिशमेंट्स के साथ सजाया गया था. इस लहंगे के साथ श्लोका ने दो दुपट्टे कैरी किए थे. उनकी  चोली पर भी स्कर्ट पोर्शन जैसी एम्ब्रोइडरी थी.






बहुत स्पेशल था संगीत का लहंगा
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका की शादी के लहंगे के साथ-साथ उनका संगीत का लहंगा भी काफी स्पेशल था. इस लहंगे पर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की लव स्टोरी लिखी हुई थी. इस लहंगे पर उस जगह का नाम लिखा हुआ था, जहां आकाश ने उन्हें प्रपोज किया था. साथ ही इसमें शादी की तारीख और नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का नाम लिखा हुआ था.  इस लहंगे को 50,000 क्रिस्टल-सीक्वेंस और ग्लास बीड्स से सजाया गया था.



लहंगे और गहने की कीमत
श्लोका के लहंगे के साथ-साथ उनके गहने की भी खूब चर्चा हुई थी. शादी के दिन उन्होंने सोने, हीरे के सेट के साथ रानीहार भी पहना था. उनके इस रानीहार में डायमंड लगा हुआ था. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए थी. 


पोर्टल के मुताबिक, श्लोका ने अपनी शादी में करीब 10 करोड़ के गहने पहने थे. साथ ही उनके लहंगे की कीमत 5 करोड़ रुपए थी.


ये भी पढ़ें: -


Tun Tun Birth Anniversary: सिंगर बनने के लिए 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, ऐसे बनी थीं बॉलीवुड की पहली कॉमेडियन