Satyaprem Ki Katha Worldwide Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी हिट साबित हुई है. पहले भूल भुलैया 2 और अब सत्यप्रेम की कथा. दोनों ही फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया है. 29 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्तों से टिकी हुई है और अब इसने 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री ले ली है. सत्यप्रेम की कथा कार्तिक की इस साल की पहली हिट फिल्म बन गई है.

सत्यप्रेम की कथा ने दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. कियारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. कियारा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कियारा ने लिखा- सत्यप्रेम की कथा को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया.

भारत में किया इतना कलेक्शनसत्यप्रेम की कथा ने पहले दिन 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ एक शानदार शुरुआत की. शुक्रवार को यानी दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 10.10 करोड़ के कलेक्शन किया. जबकि चौथे दिन रविवार को 12.15 करोड़ के साथ इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी रही.

इसके बाद पांचवें दिन फिल्म ने 4.21 करोड़ का कलेक्शन कर सोमवार टेस्ट पास कर लिया. जबकि छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने बुधवार को यानी 7वें दिन 3.45 करोड़ के साथ, 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इससे आठवें दिन गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि 9वें दिन, शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 2.85 करोड़ रहा और 10वें दिन शनिवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही शनिवार को फिल्म की कमाई में 70% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने अब तक भारत में टोटल 68.06 की कमाई कर ली है.

सत्यप्रेम की कथा की बात करें तो इसमें कार्तिक और कियारा के साथ गजराज राव, सुप्रिया पाठक अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को समीर विदवान ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Preity Zinta के जुड़वां बच्चों जय और जिया का हुआ मुंडन, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर रस्म की अहमियत भी बताई