Ammy Virk On Sidhu Moose Wala Death: पंजाबी स्टार एमी विर्क (Ammy Virk) की फिल्म 'शेर बग्गा' (Sher Bagga) 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन 29 मई को गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की असामयिक मृत्यु ने उन्हें इसे स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया.


एक बयान में, एमी ने कहा कि टीम इसके लिए 'दिमाग की स्थिति सही नहीं' थी. फिल्म अब 24 जून यीनी कि आज रिलीज हो रही है लेकिन एमी शुरू में इसे और भी पीछे धकेलना चाहते थे. हालांकि मजबूरी ने उसे रोक दिया. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में, अभिनेता ने उनके सह-कलाकार सोनम बाजवा और लेखक निर्देशक जगदीप सिद्धू ने फिल्म और पंजाबी फिल्म उद्योग की स्थिति के बारे में बात की.


एमी ने कहा, “हम चाहें तो भी कुछ नहीं कर सकते. मजबूरी है. हमें वह करना है. हमारे पास कोई तारीख उपलब्ध नहीं है. अब से हर हफ्ते दो पंजाबी फिल्में और एक हिंदी फिल्म आ रही है. अब से अक्टूबर के मध्य तक, यह एक पैक शेड्यूल है. उसके बाद, सर्दियों में, हमारे विदेशी व्यापार में मंदी आती है क्योंकि उत्तरी अमेरिका में बर्फबारी होती है, जो हमारे लिए एक बड़ा बाजार है. हमारा 50% कारोबार विदेश से है और इसका असर हम पर पड़ता है. तब, हमने ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया था. अगर ऐसा नहीं होता तो हम फिल्म रिलीज ही नहीं करते." 




लेकिन एमी शुक्रगुजार हैं कि कैसे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ऐसे समय में एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आई. वह साझा करते हैं, “लेकिन हमने अन्य निर्माताओं से अनुरोध किया, जो 24 जून को रिलीज़ हो रहे थे, उन्हें एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया. फिर किसी और ने उन्हें समायोजित करने के लिए स्थगित कर दिया. हर कोई बहुत सहयोगी था. ”


जमीन से जुड़ी होती हैं पंजाबी फिल्में 


एमी विर्क ने कहा, "मेरा पहला विचार कुछ अलग नहीं करना है. मैं इसे सामान्य रखना चाहता हूं, एक पंजाबी लड़के की तरह. यह स्वाभाविक होना चाहिए. एक पंजाबी परिवार, एक भारतीय परिवार में जितनी कॉमेडी होती है, उतनी दुनिया में कहीं और नहीं होती. आप परिवार के साथ मिलें और हंसें. और आप जो कहते हैं उसका कोई दोहरा अर्थ नहीं है. यह सब सकारात्मक कॉमेडी है. यही हमने यहां भी रखा है,"


साउथ फिल्मों की तरह पंजाबी फिल्में भी करेंगी कमाल


पिछले एक साल में, दक्षिण के फिल्म उद्योगों ने बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर, केजीएफ: चैप्टर 2, पुष्पा: द राइज, और विक्रम ने हिंदी बेल्ट में भी पैसा कमाया है. एमी का मानना ​​है कि अब समय आ गया है जब पंजाबी फिल्में भी ऐसा करेंगी.


वे कहते हैं, "दक्षिण में, आप जीवन से बड़ी काल्पनिक कहानियां देखते हैं. अगर आप सबसे बड़ी फिल्मों को देखें, तो वे बहुत जमीनी नहीं हैं. आप जानते हैं कि हमारा इतिहास कितना समृद्ध है. हम हरि सिंह नलवा, महाराजा रणजीत सिंह, हमारे मूल नायकों पर 300 प्रकार की फिल्म बना सकते हैं. हम अभी ₹100 करोड़ के करीब हैं, ऐसा होने पर निर्माता भी आएंगे. पंजाबी सिनेमा में हम पारिवारिक मनोरंजन करते हैं. हम सिर्फ युवाओं के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे KGF: चैप्टर 2 ने पहले दिन पूर्वी पंजाब में ₹6 करोड़ कमाए. इसका मतलब है कि पंजाब में ऐसी फिल्मों का बाजार है.”  


ये भी पढ़ें:


Karan Tejasswi Video: करण कुंद्रा ने 'लड्डू' तेजस्वी के साथ शेयर की क्यूट मूमेंट्स की वीडियो, फैंस बोले- 'कितने प्यारे हैं'


Mahira Sharma On TV Serial: टीवी पर ऐसे सीन करने से माहिरा शर्मा ने किया साफ इनकार, बोलीं 'मैं इसके खिलाफ हूं...'