Adipurush Box Office Collection Day 12: प्रभास और कृति सेनन-स्टारर ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर से गुजर रही है. शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म ऐसी विवादों में फंसी की फिर उठ नहीं पाई. फिल्म के खराब डायलॉग, वीएफएक्स, और कैरेक्टर को तोड़ मरोड़कर पेश किए जाने पर ऐसा हंगामा मचा हुआ है कि फिल्म को बैन करने की भी मांग उठ रही है. इन सबके बीच मेकर्स ने टिकट की कीमतें (112 रुपये प्रति टिकट) भी कम कर दी हैं यहां तक कि फिल्म के विवादित डायलॉग भी बदल दिए गए हैं लेकिन यह सिनेमाघरों में भीड़ लाने में नाकाम साबित हो रही है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की है?


आदिपुरुष’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एपिक रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिला था. जहां फिल्म ने अपने पहले दिन पर 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कर रिकॉर्ड कायम किया था तो वहीं ओपनिंग वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट देखी गई.  वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को अनुमानित 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन हैं. इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ की कुल कमाई अब 279.63 करोड़ हो गई है.


आदिपुरुष’ के लिए 300 करोड़ क्लब में शामिल होना लग रहा मुश्किल
बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ का बोरिया-बिस्टर अब सिमट चुका है. फिल्म की कमाई की रफ्तार हर दिन घट रही है और इसका अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना नामुमकिन सा लग रहा है. ऐसे में प्रभास की 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत निकाल पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.


आदिपुरुष’ रामायण पर बेस्ड फिल्म है
ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित, आदिपुरुष वाल्मिकी की रामायण पर बेस्ड एक पौराणिक एक्शन फिल्म है. इसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था और इसे 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया था. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में है. फिल्म में प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई, वहीं कृति सेनन ने जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई है. सनी सिंह ने फिल्म में लक्ष्मण का रोल किया है  और देवदत्त नागे हनुमान बने हैं.


ये भी पढ़ें: -Satyaprem Ki Katha Box Office Prediction Day 1: पर्दे पर फिर चलेगा कार्तिक-कियारा की जोड़ी का जादू, जानिए पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म