Satyaprem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की खूबसूरत जोड़ी ‘भूल भूलैया’ के बाद एक बार फिर रोमांटिक लव स्टोरी ‘सत्यप्रेम की कथा’ के जरिए पर्दे पर छाने को तैयार है. फिल्म के रिलीज होने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 29 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहले दिन कियारा और कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है.


 24 घंटों में हुई इतनी एडवांस बुकिंग
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवणी की ये फिल्म सिनेमाघरों में करीब 2000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म करीब 60 करोड़ के बजट में तैयार की गई है. जिसकी पिछले 24 घंटो में अभी तक 10,000 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.



भूल भूलैयाकी वजह से फिल्म को मिलेगा फायदा ?
ट्रेड एनालिस्ट का ये भी मानना है कि इस फिल्म को ‘भूल भूलैया’ की वजह से भी दर्शकों का काफी प्यार मिलने वाला है. क्योंकि इस फिल्म कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री लोगों ने काफी ज्यादा पसंद की थी. अगर ये अनुमान सही रहा तो ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज के पहले ही दिन 6 से 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. साथ ही फिल्म  बकरीद पर रिलीज हो रही है तो इसका भी इसे काफी फायदा मिल सकता है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे. एक्टर की ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी. ऐसे में सभी की निगाहें ‘सत्यप्रेम की कथा’ पर टिकी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.


यह भी पढ़ें-


धर्मेंद्र ही नहीं इन स्टार्स ने भी पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी, सलमान ख़ान के पिता भी शामिल