बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, और अपने परिवार से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. रवीना ने अपने इंस्टा पर ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी राशा थडानी के रिपोर्ट कार्ड पर गर्व महसूस कर रही हैं. इसके साथ उन्होंने इस रिपोर्ट कार्ड के आने बाद डांस करती बेटी राशा का भी वीडियो शेयर किया है.


रवीना ने इसके साथ लिखा मेरी A स्टार बेबी गर्ल. #कैम्ब्रिज #igcseresults. इस रिपोर्ट कार्ड में राशा ने वर्ल्ड लिटरेचर, फिजीकल एजुकेशन, ग्लोबल पर्सपेक्टिव, ज्योगरॉफी, इतिहास और इंगलिश लेग्वेज में ए ग्रेड हासिल किया है. राशा का ये रिपोर्ट कार्ड धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का है. रवीना की पोस्ट पर डायरेक्टर  फराह खान और इंडस्ट्री के दूसरे एक्टर्स ने कमेंट किया है.



इस पोस्ट के साथ रवीना ने राशा का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो सीढ़ियों पर डांस करते नजर आ रही है और अपने पिता फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी के साथ कार में मस्ती करती भी दिख रही  है, कार का वीडियो उस वक्त है जब अनिल राशा का स्पैनिश के एग्जाम के लिए छोड़ने जा रहे हैं.



राशा के अलावा रवीना के तीन और बच्चे हैं. रवीना ने दो बच्चे गोद लिए हैं. इनमें छाया को उन्होने आठ साल की उम्र में अडोप्ट किया, इसके बाद 11 साल की पूजा को उन्होंने गोद लिया था. रवीना ने इन दोनों बच्चियों को साल 1995 में गोद लिया था जब वो सिर्फ 21 साल की थीं. 


साल 2004 में रवीना ने प्रोड्यूसर अनिल थडानी से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटी राशा और बेटे का नाम रणबीर है. एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बताया था कि उ उन्होंने कभी अपने बच्चों से कुछ छुपाने की कोशिश नहीं की, हमेशा उनके साथ ट्रांसपेरेंट रही, और उन्होंने सही और गलत के बारे में बताया.


आपको बता दें कि रवीना टंडन और गोविंदा एक साथ जल्द ही दिखाई दे सकते हैं. इसका एलान उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया था. यही नहीं रवीना जल्द ही नेटफिलिक्स की सीरीज 'अरण्य' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं.  


ये भी पढ़े-


 Priyanka Chopra से लेकर Ranveer Singh तक, जब फ्लाइट में नखरे दिखाने के चलते सुर्ख़ियों में आए ये स्टार्स!


Bigg Boss 14: Shamita Shetty, Raqesh Bapat, Urfi javed इस हफ्ते हुए नॉमिनेट