Priyanka Chopra से लेकर Ranveer Singh तक, जब फ्लाइट में नखरे दिखाने के चलते सुर्ख़ियों में आए ये स्टार्स!
आपने बॉलीवुड स्टार्स के नखरों के बारे में तो कई बार सुना होगा, शूटिंग में लेट आने से लेकर अजीबोगरीब डिमांड करने तक, स्टार्स के नखरों की लिस्ट काफी लंबी है. आज हम आपको स्टार्स से जुड़े कुछ ऐसे नखरों के बारे में बताएंगे जो इनके फ्लाइट में सफ़र करने के दौरान सुनाई दिए थे और इन कारनामों की खूब चर्चा भी हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्लाइट के दौरान प्रियंका चोपड़ा की एक साथी पैसेंजर से तीखी नोंकझोंक हो चुकी है. बताया जाता है कि प्रियंका ने फ्लाइट के टेक ऑफ होते तक अपना फ़ोन स्विच ऑफ नहीं किया था और लगातार मना करने के बावजूद फोन पर बात कर रहीं थीं. जब साथी पैसेंजर ने उन्हें टोका तो एक्ट्रेस की उससे काफी बहस हो गई थी.
कैटरीना कैफ : ख़बरों की मानें तो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी एक बार एयरहोस्टेस पर अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं. दरअसल, कैटरीना फ्लाइट में सीट सीधी करके सो रहीं थीं लेकिन टर्ब्युलेंस के चलते एयर होस्टेस ने उन्हें उठाया सीट सीधी करने और सीट बेल्ट लगाने को कहा. बताते हैं नीद से जगाए जाने पर कैटरीना कैफ काफी भड़क गई थीं.
ऐश्वर्या राय : नखरों के मामले में ऐश्वर्या राय भी कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय फ्लाइट के दौरान खाने-पीने के सभी सामान को पहले अपने सामने मंगवाती हैं फिर उसमें से उन्हें जो सबसे अच्छा दिखता है उसे चुनती हैं.
रणवीर सिंह : ख़बरों की मानें तो कूल नेचर वाले रणवीर सिंह का भी पारा एक फ्लाइट के दौरा चढ़ गया था. असल में एयरहोस्टेस ने रणवीर से पूछा था कि उन्हें खाने में क्या चाहिए ? कहते हैं रणवीर यह डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें क्या खाना है. इस बीच एयर होस्टेस ने उन्हें वेजिटेरियन खाना ऑफर कर दिया, कहते हैं यह देख एक्टर का पारा हाई हो गया था.