Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस शो में पांच कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वूट के नए एपिसोड के नॉमिनेशन में जहां उर्फी जावेद का नाम सामने आया था, वहीं चार नामों को आज यानी 12 अगस्त को फाइनल कर दिया गया. वो हैं शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूस जट्टाना और निशांत भट. बिग बॉस ने घरवालों को अपना कनेक्शन बदलने का मौका दिया. वो दिव्या अग्रवाल को चुन सकते थे और अपने कनेक्शन को खत्म कर सकते थे. ऐस ऑफ स्पेस विजेता को बीबी हाउस में एंट्री करने से पहले ही नॉमिनेट कर दिया गया था.






उर्फी जावेद को धोखा देकर जीशान खान ने दिव्या को अपना कनेक्शन चुना. वहीं उर्फी को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया. नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने एक टास्क दिया था जिसमें अपने कनेक्शन को नामांकित होने से बचाने के लिए अपने बालों को रंगना था. राकेश बापट के लिए शमिता को अपने बालों को पीला रंगना पड़ा, जबकि मिलिंद गाबा को नेहा भसीन के लिए अपने बालों को लाल रंग में रंगना पड़ा. राकेश ने पीला रंग लगाया लेकिन शमिता के बाल पीले नहीं दिख रहे थे. इसलिए प्रतीक सहजपाल ने उनका नाम लिया, जिसकी वजह से उन्हें नॉमिनेट किया गया.






नॉमिनेशन टास्क में अगला ट्विस्ट आज बीबी में दिखाया गया. जब दर्शकों को जोड़ियों के बीच चयन करने के लिए कहा गया जिसे वो नॉमिनेट करना चाहते हैं. मूस जट्टाना और निशांत भट को सबसे ज्यादा वोट मिले और वो नॉमिनेट हुए. दिलचस्प बात ये है कि ये जोड़ी अगले हफ्ते के लिए भी नॉमिनेट हुई हैं.


आपको बता दें, दिव्या अग्रवाल के पास अभी तक कोई कनेक्शन नहीं था, ऐसे में दिव्या इस हफ्ते के लिए प्रीमियर से ही नॉमिनेट थीं. जीशान ने उर्फी जावेद के साथ अपना कनेक्शन तोड़ते हुए दिव्या अग्रवाल को अपना नया कनेक्शन चुना. जिसके बाद उर्फी न सिर्फ भड़क गईं बल्कि दिव्या की जगह नॉमिनेट भी हो गईं.


Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill बिग बॉस ओटीटी संडे एपिसोड में देंगे दिखाई