Shabana Azmi Education: शबाना आजमी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के बल पर बड़ा नाम कमाया है. वो हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने आर्ट सिनेमा के साथ कमर्शियल फिल्मों में भी काफी अच्छा काम किया.


साल 1974 में आई फिल्म अंकुर में ऐसा जबरदस्त अभिनय किया कि डेब्यू फिल्म में ही बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय अवॉर्ड इनके खाते में आ गया. शबाना ने अपने फिल्मी करियर में पांच बार राष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने में सफलता हासिल की है. शबाना की ये खासियत है कि वो अपने किरदारों को ऐसे आत्मसात कर लेती हैं कि दर्शक उनके अभिनय से चौंक जाते हैं. इस बात का सबूत उनके द्वारा निभाए गए कई रोल में देखने को मिलता है.


फिल्म अंकुर में अदा किया गया लक्ष्मी का रोल, फिल्म निशांत में सुशीला का किरदार, फिल्म जुनून में फिरदौस का रोल, फिल्म पार में रामा का किरदार और फिल्म फायर में राधा का किरदार. इन किरदारों के लिए शबाना को खूब तारीफें मिली हैं. हालांकि शानदार अभिनय करने वाली शबाना आजमी शिक्षा के मामले में भी काफी आगे रही हैं. इनके फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि शबाना आजमी हिंदी सिने जगत की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो काफी पढ़ी लिखी हैं.


स्कूलिंग और हायर एजुकेशन


शबाना आज़मी का जन्म 18 सितंबर 1950 को मशहूर शायर कैफी आजमी के घर हुआ. स्कूलिंग के लिए शबाना आजमी को मुम्बई के क्वीन मैरी स्कूल भेजा गया. स्कूलिंग के बाद अपनी हायर एजुकेशन के लिए ये मुम्बई के सेंट जेवियर कॉलेज गईं और वहां से साइकोलॉजी की डिग्री हासिल की और इसके बाद एफटीआईआई से एक्टिंग कोर्स कर बॉलीवुड में कदम रखा.


Jawahar Lal Nehru की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका था ये डायरेक्टर, अगले दिन ही तोड़ दिया था दम


Chandan Roy Sanyal Struggle: स्ट्रगल के दिनों में फ्लैट का किराया भरने की फिक्र में रहते थे आश्रम के 'भुप्पा स्वामी', आमिर की इस फिल्म से किया था डेब्यू